नव वर्ष की संध्या पर प्राचीन श्री बिहारी जी मन्दिर में श्री कृष्ण संकीर्तण का आयोजन किया गया
नव वर्ष की संध्या पर प्राचीन श्री बिहारी जी मन्दिर में श्री कृष्ण संकीर्तण का आयोजन किया गया
फिरोज़पुर, 3.1.2025: नव वर्ष की संध्या पर छावनी के बाजार नंबर 5 पर प्राचीन श्री बिहारी जी मन्दिर में श्री कृष्ण संकीर्तण का आयोजन किया गया।
श्री श्याम नटवर मंडल द्वारा आयोजित इस संकीर्तण में पहले गणेश वंदना की गई। जितेश अग्रवाल ने बताया कि यह मन्दिर दो शताब्दी प्राचीन है और यहां श्री राधा-कृष्ण जी की प्रतिमा काफी प्रभावशाली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मन्दिर क पुन: निर्माण शुरू किया जा रहा है और भव्य मन्दिर बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूरी रात भक्तजन भजनो पर झूमते रहे और अंत मेंं मंगल आरती के पश्चात प्रशाद वितरण किया गया। जितेश ने बताया कि मन्दिर के ट्रस्टी प्रभात करवा, युक्ति करवा सहित उनकी भाभी सुनीता करवा है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान धरमू पंडित, नवल कश्यप, मोहित बांसल, राजेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, मुकेश जयसवाल, सुनील जैन, हरीश गोयल, सुशील गुप्ता, रिंकू जयसवाल, कमल कोछड़, जेई गुरजीत ङ्क्षसह, गगन अग्रवाल, मनप्रीत वर्मा, धीरज शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।