धूमधाम से सम्पन्न हुआ दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय मेगा स्पोर्टस फैस्टिवल व समर सनशाइन कैंप का समापन समारोह
धूमधाम से सम्पन्न हुआ दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय मेगा स्पोर्टस फैस्टिवल व समर सनशाइन कैंप का समापन समारोह
फिरोजपुर, 13 जून , 2023: दास एंड ब्राउन स्कूल में 30 मई से शुरू हुए पन्द्रह दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल व समर सनशाइन कैंप का आज समापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ | जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि जहाँ मेगा स्पोर्ट्स कैंप में विद्यार्थियो को टेबल टैनिस, स्वीमिंग, बिलियर्डस, गोल्फ, आर्चरी, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबाल, वॉलीबाल, क्रिकेट, शूटिंग, चेस, ताइक्वांडो सहित अन्य खेलो की कोचिंग दी गई वहीँ समर सनशाइन कैंप में डांसिंग, म्यूजिक, हेल्दी शेफ, डाइनिंग एटिकेट्स, आर्ट्स एंड क्राफ्ट के साथ अटल लैब में रोबो मॉडल्स जानकारी दी गई| साथ ही साइंस लैब में बच्चो का विज्ञानं के प्रति रूचि बनाने के लिए साइंस एक्सपेरिमेंट्स की ट्रेनिंग भी दी गई व स्कूल की आईटी लैब्स में बच्चों को नए- नए सॉफ्टवेयरस के बारे में जानकारी दी गई |
यहाँ ये वर्णिनीय है कि छुट्टियो में विद्यार्थियो को खेलो, परफार्मिंग आर्ट्स, साइंस व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में विशेष रूप से इस पंद्रह दिवसीय कैंप का आयोजना किया गया था जिसमें सैंकड़ो की संख्या में विभिन्न स्कूलो के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने बताया कि आज इन विशाल कैम्प के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने जो कुछ भी इस कैंप के दौरान सीखा, उसका प्रदर्शन किया| विद्यार्थयों हेजल, तेजवीर, हरगुन, प्रीती व यनया ने बताया कि इन कैम्प्स के द्वारा उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का जो मौका मिला, उसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता |
सीनियर वीपी सजल, वीपी डॉ सेलिन, हेडमिस्ट्रेस बिंदु गुप्ता, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर गुरिंदर कौर व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे |