Ferozepur News
द हैबिटेट सैंटर द फैमिली वैलनेस एंड स्पोर्टस हब का आज होगा लोकार्पण
द हैबिटेट सैंटर द फैमिली वैलनेस एंड स्पोर्टस हब का आज होगा लोकार्पण
फिरोजपुर, 5 अक्तुबर, 2023
लोगो को खेलो व फिटनैस सम्बंधी विश्व स्तरीय सुविधाए देने के मनोरथ से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आज सनडाऊन-द हैबिटेट सैंटर, द फैमिली वैलनेस एंड स्पोर्टस हब का आज लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें ब्रूक्स टेबल टैनिस अकैडमी, आर्मर इंडोर शूटिंग रेंज, एक्वा स्टॉर स्वीमिंग, गोल्फ की वैस्ट एंड गोल्फ रेंज, रोलर स्केटिंग की रिंक चैम्पियन अकैडमी, बैडमिंटन, गोल्फ, आर्चरी की द्रोणाचार्य आर्चरी अकैडमी, डायनमो बॉस्केटबाल अकैडमी, एस्पॉयर क्रिकेट अकैडमी, स्मेश प्वाइंट वॉलीबाल अकैडमी, लॉन टैनिस की रिवर साइड लॉनटेनिस, बॉस्केटबाल, हॉकी, रोलर स्केटिंग, एथलैटिक्स, ताइक्वांडो, बिलियर्डस की क्यू मास्टर अकैडमी, चैस, कैरम, अत्याधुनिक जिम सहित अन्य खेलो की सुविधा होगी।
मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि वैल्नेस सैंटर की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य है कि सीमावर्ती जिले के लोगो को एक ऐसा स्थान प्रदान करना है, जहां पर आकर वह विभिन्न खेलो में हिस्सा लेकर खुद को स्वस्थ रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में रिक्रिएशनल का कोई ऐसा स्थान नही था कि जिसमें परिवार के साथ जाकर फिजिकल एक्टिविटी की जा सके। उन्होंने कहा कि हैबिटेट सैंटर में फिरोजपुर के लोग मैंबरशिप लेकर फैमिली के साथ ज्वाइन कर सकेंगे, जिसमें सोशल व साइक्लोजिकल वैल्रेस बढ़ाने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि हैबिटेट सैंटर में मैडिटेशन और योगा पर ध्यान केन्द्रित करने के अलावा सैल्फ डिफैंस क्लासिस भी दी जाएगी और साइकलिंग का भी प्रबंध होगा। मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि समय-समय पर कम्यूनिटी अंगेजमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे और जूम्बा डांस क्लॉस भी होगी।
स्पोर्टस अधिकारी अभिषेक मदान ने बताया कि स्वीमिंग पूल में छोटे बच्चो और बड़ो के लिए अलग-अलग पूल स्थापित किए गए है। हरेक खेल के अनुभवी कोच नियुक्त किए गए है, जिनके द्वारा कोचिंग दी जाएगी।