Ferozepur News

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के वैज्ञानिकों ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के वैज्ञानिकों ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के वैज्ञानिकों ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

फिरोजपुर: दिनांक 1 मार्च 2021 को देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर साइंस के विभिन्न विभागों द्वारा सामूहिक रूप से एक वर्कशाप ’वर्चुअल वर्कशाप आॅन साइंस एक्सपेरिमेंटस’ का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल दिशा निर्देशन अधीन आयोजित इस वर्कशाप का आयोजन डाॅ0 मोक्षी, विभागाध्यक्षा, जूलाॅजी डिपार्टमैंट के स्वागत भाषण से हुआ । इस वर्कशाप में साइंस के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने अपने विषय से संबंधित प्रयोग सांझा किए। जिसमें फिजिक्स एक्सपेरीमेंटस में प्रो0 एस.एस.गिल द्वारा वर्नोयर केलिपर्स, स्क्रूयगोज, ओहम’ज़ लाॅ, मैथेमेटिक्स एक्सपेरीमेंटस में डाॅ0 निशांत जुनेजा द्वारा डाटा ऐनेलिसिस, मैडम निशा ने प्रोजेक्टाइल, मोशन, जूलाॅजी एक्सपेरीमेंटस में डाॅ0 मोक्षी ने लाइफ साईकल आॅफ मोसकीटोज़, डाॅ रमनीक ने टी.इ.एम., बाॅटनी एक्सपेरीमेंटस में डाॅ. गीताजली ने अल्ट्रा स्ट्रक्चर आॅफ सैल, डाॅ0 हरप्रीत ने प्रोटीन सिन्थेसिस, डाॅ0 मनिन्द्र ने डी.एन.ए. एक्सरेक्शन, केमिस्ट्री एक्सपेरीमेंटस में मैडम नेहा गुप्ता ने काईनेटिक्स आॅफ स्टॅडी आॅफ रियेक्शन बेटवीन सोडियम थीओसियोफेट एंड हाईड्रोबोफिक ऐसिड़, डाॅ0 हरलीन कौर ने पेपर क्रोमेटोग्राफी विषय पर प्रयोग सांझे किए। वर्कशाप के अंत में डाॅ0 आशा रानी, फिजिक्स डिपार्टमैंट, ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

उल्लेखनीय हैं कि इस वर्कशाप में संयोजक की भूमिका प्रो0 एस.एस. गिल, हैड, फैकल्टी आॅफ साइंस तथा समन्वयक की भूमिका क्रमवार डाॅ0 मोक्षी, विभागाध्यक्ष, जूलाॅजी डिपार्टमैंट, डाॅ0 मनीश कुमार, विभागाध्यक्ष, बोटनी डिपार्टमैंट, श्रीमती नेहा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, केमिस्ट्री डिपार्टमैंट तथा डाॅ0 निशांत जूनेजा, विभागाध्यक्ष, मैथेमेटिक्स डिपार्टमैंट ने निभाई।

इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मुबारकबाद देते हुए काॅलेज के विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों को वर्कशाप के सफल आयोजन पर बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, ने इस मौके पर सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button