देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर का वर्ष 2021-22 का प्रोस्पेक्टस किया गया जारी
निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कॉलेज फ़ाॅर वूमेनए ने काॅलेज प्रोसपेक्टस कमेटी को बधाई दी
देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर का वर्ष 2021-22 का प्रोस्पेक्टस किया गया जारी
फिरोजपुर, 25.6.2021: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में तरक्की की राह पर निरंतर अग्रसर है। कॉलेज द्वारा वर्ष 2021.22 का प्रोस्पेक्टस श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कालेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर ए अगनीज़ ढिल्लों काउंसलर देव समाज तथा डॉ रमनीता शारदा प्रधानाचार्या देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुरए द्वारा जारी किया गया ।
इस प्रोसपेक्टस में कॉलेज में चल रहे विभिन्न कोर्सों फीस एस्कॉलरशिप होस्टल तथा क्लब इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इस प्रोस्पेक्टस में मेडिकलए नॉन मेडिकलए आर्ट्स ए कॉमर्सए कंप्यूटर साइंस तथा दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र योजना अधीन आते विभिन्न वोकेशनल कोर्स तथा कम्युनिटी कॉलेज के सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्सए कुल मिलाकर 41 कोर्सों का तथा इसके साथ ही विभिन्न विषयों में 7 पीएचण्डीण् डिग्री में दाखिले संबंधी जानकारी दी गई है ।
उल्लेखनीय है कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत केवल यह एकमात्र कॉलेज है जहाँ बाॅटनी तथा जोलाॅजी विषयों में एमण्एसण्सी कोर्स करवाए जाते हैं। व्यवसाय प्रधान कम्युनिटी कॉलेज के अंतर्गत आते विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सों में हर सेमेस्टर के बाद निकास की सुविधा है तथा यह कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। विदेश जाने वाले छात्रों के लिए अपने गैप ईयर को पूरा करने में यह कोर्स को सहायक होंगे । प्रोस्पेक्टस में कॉलेज द्वारा फीस आसान किस्तों में देने की सुविधा का जिक्र है तथा साथ ही छात्राओं के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप का व्यवधान भी किया गया है।
इस मौके श्री निर्मल सिंह ढिल्लों एचेयरमैनए देव समाज कॉलेज फ़ाॅर वूमेनए ने प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशन अधीन तैयार किया गया इस साल का यह प्रोस्पेक्टस र्विद्यार्थियों के लिए एक सुखद अनुभव होगा क्योंकि यह प्रोस्पेक्टस र्विद्यार्थियों को दाखिले संबंधी स्पष्ट तथा सुविधाजनक जानकारी उपलब्ध कराएगा। साथ ही उन्होंने काॅलेज प्रोसपेक्टस कमेटी को बधाई देते हुए प्रोसपेक्टस की सराहना की।