दिव्य ज्योति जागृति संस्थान चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया
फिरोजपुर, 16-12-2024; दिव्य ज्योति जागृति संस्थान फिरोजपुर द्वारा सरबंसदानी दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगत को संबोधित करते हुए साध्वी दीपिका भारती जी ने कहा कि पूरे विश्व के इतिहास में चार साहिबजादों के बलिदान जैसा कोई उदाहरण नहीं है। जिन्होंने धर्म पर कायम रहकर जुल्म के सामने न झुककर ऐसी मिसाल कायम की जिसे समाज सदियों तक याद रखेगा और सिर झुकाएगा। माता गुजरी और गुरु साहिब जी से मिली शिक्षाओं का पालन करते हुए छोटे साहिबजादों ने उस समय के जालम शासक के सामने खड़े होकर अपने धर्म पर कायम रहने का साहस दिखाया और अपना धर्म नहीं छोड़ा।
साध्वी जी ने अपने विचारों में आगे कहा कि आज के समाज में लोग अपनी संस्कृति, धर्म को भूल जाते हैं, लालच में पड़ जाते हैं और नशे व अश्लीलता के दलदल में फंस जाते हैं। हमें साहिबजादों के जीवन से सीखना चाहिए कि वे किस प्रकार अपने गुरु पिता के वचनों को निभाते हुए धर्म पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि हमें भी गुरु सेहबान की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए अपने अंदर ऐसा जज्बा पैदा करना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ सकें।
साधवी कृष्णा भारती जी ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि चारों साहिबजादों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और समाज को गुरु साहिब के बताए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। अंत में साध्वी रमन भारती जी ने गुरु सेहबान जी द्वारा रचित पवित्र बाणी में शब्द कीर्तन गाया।