Ferozepur News

दास एडं ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में तीन दिवसीय कथाशाला नामक वर्कशाप आयोजित

दास एडं ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में तीन दिवसीय कथाशाला नामक वर्कशाप आयोजित
वर्कशाप में अध्यापकों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों से करवाया गया अवगत

SONY DSC

फिरोजपुर: July 2, 2015 (रमेश कश्यप) :
शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करने एवं अध्यापकों को शिक्षा की नई तकनीकों से अवगत करवाने के उद्देश्य से स्थानीय दास एडं ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में तीन दिवसीय कथाशाला नामक वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें लुधियाना, अंबाला के अलावा फिरोजपुर के डी.सी.एम ग्रुप आफ स्कूल के करीब 300 से अधिक अध्यापकों ने हिस्स लिया।
वर्कशाप के दौरान प्रियंका जे हीरेमठ डिप्टी हैड अकादमिक डी.सी.एम ग्रुप स्कूल ने बताया कि आयोजित की गई वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को बच्चों को समझने के तरीके सिखाना। इस वर्कशाप में अध्यापक शिक्षा क्षेत्र की अह्म जानकारियां हासिल करके स्कूल में अध्यापन के दौरान उनका प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें बच्चों को समझपाने में काफी आसानी होगी। गौरतलब है कि वर्कशाप के पहले दिन कथाशाला नई दिल्ली से सुश्री सिम्मी, ब्लूमस टेक्सोनोमी, गोयल प्रकाशन से प्रीतम आहलवालियां, कम्यूनिकेटिव अंग्रेजी एएसएल से सुगंधा शर्मा व नीलू राऊ ने अध्यापकों को अध्यापन के नए गुर्र सिखाऐं। वर्कशाप में मिली ट्रेनिंग संबंधी अपने विचार रखते हुए मनजिन्द्र सिंह अध्यापक डी.सी.एम ग्रुप ने कहा कि वर्कशाप से जहां अध्यापकों को अपने हुनर को सुधारने का मौका मिला है, वहीं शिक्षा प्रणाली में तेजी से हो रहे परिवर्तनों से भी वह अवगत हो सकें है।

Related Articles

Back to top button