Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन स्कूल में सनशाइन स्टॉफ को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ से करवाया परिचित

स्टॉफ के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन

दास एंड ब्राऊन स्कूल में सनशाइन स्टॉफ को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ से करवाया परिचित
दास एंड ब्राऊन स्कूल में सनशाइन स्टॉफ को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ से करवाया परिचित
-स्टॉफ के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन-
फिरोजपुर, 1 मई, 2023
         लेबर डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सनशाइन स्टॉफ के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल में कार्यरत सनशाईन स्टॉफ के सदस्यो को विद्यार्थियो द्वारा  सरकार द्वारा लेबर के लिए बनाई योजनाओ के बारे मेें विस्तृत जानकारी दी। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि सनशाईन स्टॉफ हमारे समाज का अभिन्न अंग है और इनके लिए सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, नैशनल चाइल्ड केयर व एजुकेशन, नैशनल चाइल्ड लेबर प्रोग्राम, बेबे नानकी लाड़ली बेटी कल्याण स्कीम, सुकन्या स्मृद्धि योजना सहित अन्य योजनाए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ग के उत्थान हेतू अनेको कदम उठाए जा रहे है।
              स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसमें सनशाइन स्टॉफ द्वारा अपने भीतर छिपी प्रतिभा को गीतो, नृत्य, गिद्दा के माध्यम से सभी के सामने बिखेरकर समां बांधा। विद्यार्थियो द्वारा स्टॉफ को अपने हाथो से बनाए कार्ड भी भेंट किए। स्कूल प्रशासन द्वारा सहायक स्टॉफ को पुरस्कृत भी किया गया और विभिन्न आवार्ड देकर भी नवाजा गया।
एवीपी ऑप्रेशन ऋषि तलवार, सीनियर सुपरवाइजर जतिन्द्र, सुपरवाइजर जसप्रीत, प्रदीप, हरचरण ने सभी सदस्यो को इस विशेष दिन की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button