दास एंड ब्राऊन स्कूल में साऊथ कोरियन कोचज़ ने बच्चों के साथ बांटे अनुभव, सिखाए मार्षल आर्टस के गुर
Ferozepur, January 20, 2-17 (Vikramditya Sharma): आज स्थानीय दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल के परिसर में बच्चों को तायक्वांडों तथा मार्षल आर्टस के विषेष गुर सीखाने के लिए साउथ कोरियन कोच प्रोफेसर सीओंग-मिन-ली, प्रोफेसर साय-योंग, प्रोफेसर सांग-मो-कू तथा भारतीय मूल के प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा वषेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर श्रीमती संगीता निस्तंद्र, पिं्रसीपल, दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। आए हुए मेहमानों प्रोफेसर सीओंग-मिन-ली, प्रोफेसर साय-योंग, प्रोफेसर सांग-मो-कू, जिन्हें मार्षल आटर्स में महारत हासिल है, बच्चोें तथा स्कूल के कोचज़ के साथ अपने अनुभव संाझे किए तथा उन्हें मार्षल आर्टस तथा तायक्वांडों के गुर बताए। श्रीमती अनु शर्मा, र्स्पोटस आफिसर, डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ ने बताया कि इन कोरियन कोचज़ का हाएब्रिड मार्षल आर्टस में बरसों का अनुभव बच्चों के बहुत काम आएगा तथा इससे बच्चों को अपने सेल्फ डिफंेस में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होने बताया कि यह कोरियन कोच योंगमोदो मार्षल आर्टस में महारत हासिल रखते हैं जिसमें आज उन्होने बच्चों को किकिंग, स्ट्राईकिंग, थर्सटिंग, पंचिंग, ब्लाकिंग, जाईंट लाकिंग तथा अन्य चीजे बताई है।
यहां यह वर्णनीय है कि प्रोफेसर सीओंग-मिन-ली कोरिया-इंडिया ऐसोसिएषन (ज्ञव्प्छ।), संस्था के जनरल सेक्रेट्री होने के साथ-साथ योंगडोंग यूनिवर्सिटी, साऊथ कोरिया के सिविल एंड इंजीनियरिंग ंिडर्पाटमेंट में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्य श्री रंजन शर्मा, श्री सुबोध मैनी, श्रीमती संगीता निस्तंद्रा, पिं्रसीपल, दास एंड ब्राऊन व्लर्ड, श्रीमती मोनिता, हैड मिस्ट्रेस, मनजीत सिंह ढिल्लों, वी.पी.एडमिन, प्रेमानन्द, वी.पी एकेडमिक, राजीव कुमार, अज़ल शर्मा, षिवानी सहोता तथा अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।