Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन स्कूल में फ्रैंच वीक का आयोजन, विद्यार्थियो के मध्य करवाई गई प्रतियोगिताए

-स्कूल में विद्यार्थियो को सिखाई जा रही फ्रैंच भाषा-

दास एंड ब्राऊन स्कूल में फ्रैंच वीक का आयोजन, विद्यार्थियो के मध्य करवाई गई प्रतियोगिताए
-स्कूल में विद्यार्थियो को सिखाई जा रही फ्रैंच भाषा-
दास एंड ब्राऊन स्कूल में फ्रैंच वीक का आयोजन, विद्यार्थियो के मध्य करवाई गई प्रतियोगिताए
फिरोजपुर, 23 जुलाई, 2022
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फ्रैंच वीक का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से नौंवी के विद्यार्थियो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई गई। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि 14 जुलाई को नैशनल डे ऑफ फ्रांस होता है और जुलाई महीने में फ्रांस में साइकिल रैली होती है और इस महीने को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसे टूर दे फ्रांस कहते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग वैश्वीयकता का युग है और इसमें विदेशी भाषाओ का ज्ञान होना भी जरूरी है और इसी उद्देश्य से स्कूल में विद्यार्थियो को फ्रैंच भाषा भी पढ़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के चाहवानो के लिए फ्रैंच सिखना जरूरी हो चुका है।
उन्होंने बताया कि पूरा सप्ताह स्कूल में प्रतियोगताएं चलती रही। जिसमें तीसरी के लिए फैंसी ड्रैस और कोलॉज मेकिंग, चौथी के लिए मॉडल मेकिंग व नृत्य प्रतियोगिता, पांचवी के लिए पाइम रेसिटेशन व कार्ड मेकिंग, छट्टी के लिए सिंगिंग व पोस्टर मेकिंग, सातवी के लिए पेंटिंग व स्टोरी राइटिंग, आठवी के लिए फ्रैंच क्यूजिन व रीडिंग प्रतियोगिता हुई, जिमसें 400 से ज्यादा विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओ में कैविन गुप्ता, सानवी बागी, शॉन सोलोमन, आरव गुप्ता, अनवी मित्तल, हर्षिता, शालिनी, अनवी जैन, इनायत, आध्या मित्तल अव्वल रहे। जिसमें जज  की भूमिका डा. सैलिन, सुमन मोंगा, सिमरन, अर्चना, आंचल, एकता वालिया, शिल्पी ने अदा की।
स्कूल की फ्रैंच की एचओडी गरिमा मलिक ने बताया कि  विद्यार्थियो की विशेष रूप से फ्रैंच क्लास लगती है, जिसमें उन्हें फ्रैंच सिखाई जाती है और बच्चे उत्साह के साथ विदेशी भाषाओ का ज्ञान सीख रहे है। सभी प्रतियोगिताओ में एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र, रूपाली रत्तरा, हरमन ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने सभी विद्यार्थियो की हौंसला अफजाई की।

3 Attachments • Scanned by Gmail

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button