Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन स्कूल के फाऊंडर डे पर हवन यज्ञ का आयोजन, 9 वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान

दास एंड ब्राऊन स्कूल के फाऊंडर डे पर हवन यज्ञ का आयोजन, 9 वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान
दास एंड ब्राऊन स्कूल के फाऊंडर डे पर हवन यज्ञ का आयोजन, 9 वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान
फिरोजपुर, 22 सितम्बर, 2022: पिछले 9 वर्ष में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने विश्व भर में अनूठी पहचान बनाई है। स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रुप के डॉयरैक्टर व शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उनके द्वारा हवन स्कूल स्टॉफ के साथ विश्व शांति की कामना को लेकर हवन यज्ञ कर आहूतिया डाली गईे। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि स्कूल के स्टॉफ सदस्यो द्वारा और सभी के अच्छे स्वास्थ्य व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। हवन यज्ञ में डॉयरैक्टर एडमिन रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, मनजीत ढिल्लो, डा. शील सेठी, डा. हर्ष भोला, रितेश, विपुल नारंग, डा. अनमोल कक्कड़, नेहा ङ्क्षसह, संदीप विशेष रूप से उपस्थित हुए।
शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने कहा कि सख्त मेहनत, दृढ निश्चय के साथ किसी भी लक्ष्य को हासि किया जा सकता है।
प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले कुछ समय में स्कूल ने शिक्षा, खेल, विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रो में नए आयाम स्थापित किए है और यहीं कारण है कि स्कूल चौथी बार माइक्रोसाफ्ट शोकेस स्कूल घोषित हो चुका है।
उन्होंने बताया कि इसी वर्ष ही इंडिया टूडे द्वारा स्कूल को फ्यूचर प्रूफ लर्निंग इंफ्रास्टक्चर की श्रेणी में पंजाब में पहले स्थान पर घोषित किया है। उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे सभी खेल सुविधाए देने के उद्देश्य से स्कूल में हैबिटेट सैंटर की सुविधाए भी की गई है। 2020 में बेस्ट एमरजिंग अवार्ड के अलावा अपकमिंग स्कूल ऑफ द ईयर के तहत नैशनल स्कूल अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19, इंडिया स्कूल मैरिट अवॉर्ड 2018, ग्रीन स्कूल प्रोग्राम अवॉर्ड 2018, वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में डिजिटल लर्निंग टॉप स्कूल रैंकिंग 2018, नौंवे वार्षिक इंडियन एजुकेशन अवॉर्ड में बेस्ट एमरजिंग स्कूल इन रिजन 2019, सेफ्टी व सिक्योरिटी के मध्यनजर एजु-एडवाइज लीडरशिप अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2019-20, ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड 2019 सहित दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुके है।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि स्कूल में  शिक्षा में तकनीक तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काफी जोर दिया जा रहा है।  इस वर्ष मे स्कूल में आर्टीफिशयल  इंटेलीजेंस, वलच्यूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स का प्रयोग भी किया जा रहा है।
वीपी  डा. सैलिन ने बताया कि सीमावर्ती जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलवाने में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का अहम योगदान है और इस स्कूल ने बार्डर एरिया की नुहार बदली है। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ देश बल्कि विश्व में स्कूल ने नएं कीर्तिमान स्थापित किए है।
            इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी डा. सैलिन, वीपी जतिन्द्र, निशु अग्रवाल, मधु चोपड़ा, गगनप्रीत कौर, सुमन मोंगा, अर्चना, अनु, प्रीति सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button