Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में – CONFLUENCE – A MUSICAL EVENING -(सुरसंध्या) का आयोजन

दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में ब्व्छथ्स्न्म्छब्म्रू । डन्ैप्ब्।स् म्टम्छप्छळ (सुरसंध्या) का आयोजन
स्कूल के बच्चों ने अपनी संगीत कला से किया आए हुए मेहमानों को सम्मोहित

????????????????????????????????????

Ferozepur, December 13, 2015 : (Harish Monga ): 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्थानीय दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल के बच्चों ने एक विषेष कार्यक्रम ब्वदसिनमदबम (सुरसंध्या) का आयोजन किया तथा अपने गीतो के माध्यम से शहीदों को भावभीनी श्रद्धंाजली दी। बच्चों ने अपने गीतों द्वारा हज़ारों की सख्ंया में पहुंचे भारतीय सेना, बी.एस.एफ के अधिकारियों को भावुक कर दिया। इस समारोह में गोल्डन ऐरो डिवीज़न के जी.ओ.सी. (जनरल आफिॅसर कमांडिंग) मेजर जनरल विजय पिंगले, ब्रिगेडियर अभय दयाल, ब्रिगेडियर पी.एस.शेरावत, ब्रिगेडियर एच.एस.जग्गी, श्री आर.के.थापा, डी.आई.जी., बी.एस.एफ, फिरोज़पुर सैक्टर, डा.केतन बालीराम पारिख, एस.पी.एच, फिरोज़पुर, श्री शादान जे़ब खान, रेलवे डिवीज़नल सिक्युरिटी कमिष्नर तथा शहर के गणमान्य जनों ने भाग लिया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मेजर जनरल विजय पिंगले नेे कहा कि मुझे आज दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में आकर जो गर्व का अहसास हुआ है उसे मैं शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता। उन्होने कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल पास स्थित जहां इस स्कूल में बच्चों के जीवन को एक नई दिषा दी जा रही है वहीं सीमा के उस पार, सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर, बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। उन्होने कहा कि मुझे गर्व है कि आज मुझे इस स्कूल में आने का मौका मिला है जो पूरे भारत में इस जिले का नाम रोषन कर रहा है
यह वर्णनीय है कि इस वर्ष यह संगीतमयी समारोह भारतीय सेना द्वारा 1965 तथा 1971 में प्राप्त की गई शानदार विजयों को समर्पित किया गया। डी.सी.एम.गु्रप ऑफ स्कूलज़ के बैंड डी.सी.एम.सी. निर्वाणा, डी.बी.एस. ब्राऊनियन पंच तथा डी.सी.एम.आई ब्लेज़िंग ऐसिस ने जहां देषभक्ति की लौ जगाते एक से बड़कर एक गीत प्रस्तुत किए वहीं उपस्थित दर्षकों को पंजाब की संस्कृति तथा पाष्चात्य संगीत का एक ऐसा मधुर मिश्रण सुनने को मिला जिसकी तारीफ हज़ारों की संख्या में उपस्थित दर्षक तथा अभिभावक किए बिना न रह सके। स्कूल के बच्चों ने जहां देषभक्ति से ओत-प्रोत गीत ऐ मेरे वतन के लोगो, संदेषे आते हैं, हर कर्म अपना करेंगे से उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर किया वहीं जुगनी, ओ कबीरा तथा पीर मनावां नी मैं पीर मनावां आदि रचनाओं ने सभी को झूमने पर मज़बूर कर दिया। सुर और संगीत का ऐसा संगम सजा कि उपस्थित हर जन अभिभूत हुए बिना रह न सका।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्कूल पिं्रसीपल श्रीमती संगीता निस्तेंद्र ने कहा कि संगीत एक ऐसी भाषा है जो सरहदों की मोहताज़ नहीं है। उन्होने कहा कि संगीत कभी भेदभाव नहीं करता। उन्होने कहा कि दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल में हमारा लक्ष्य बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है जिससे उन्हें जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिल सके।
इस संगीतमयी समारोह की शोभा बड़ाने के लिए जिला प्रषासन, पुलिस, आर्मी तथा बी.एस.एफ के प्रमुख पदाधिकारी, शहर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी तथा गणमान्यजन पहुंचे जिनमें श्री अष्विनी शर्मा, श्री रंजन शर्मा, श्री अषोक शर्मा, श्री परमवीर शर्मा, श्री सुरिंदर बजाज, श्री एल.एम.गोयल, श्री हरीष मोंगा, श्री सतिंदर सिंह, डा. प्रदीप अग्रवाल, श्री कुलभूषण गौतम, श्री विपन शर्मा, श्री अमरजीत भोगल, श्री दविंदर बजाज, श्री सुनील कुमार शर्मा आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर श्रीमती कांता गुप्ता, डायरैक्टर, डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़, श्री एल.एम.गोयल, मैनेजर, श्रीमती संगीता निस्तेंद्र, पिंसीपल, दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल, श्रीमती रूचि शर्मा, प्रिंसीपल, डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल, फिरोज़पुर कैंट, श्रीमती इस्मत अहमद वकील, पिं्रसीपल, डी.सी.एम.ईंटरनैषनल स्कूल, फिरोज़पुर शहर, श्रीमती मोनिता कंवर, श्री अविनाष सिंह, श्री मनीष बंागा, श्री कंवल बजाज तथा अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button