Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द पैलेट ऑफ फैस्टिवल थीम के तहत किडजैनिया 2023 का आयोजन

विभिन्न ने देश में मनाए जाने वाले त्यौहारो, संस्कृति व सभ्याचार की झलक बिखेरी

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द पैलेट ऑफ फैस्टिवल थीम के तहत किडजैनिया 2023 का आयोजन
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द पैलेट ऑफ फैस्टिवल थीम के तहत किडजैनिया 2023 का आयोजन
-विभिन्न ने देश में मनाए जाने वाले त्यौहारो, संस्कृति व सभ्याचार की झलक बिखेरी-
-राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियो का कार्यक्रम देख गदगद हुए अभिभावक-
फिरोजपुर, 4 नवंबर, 2023: दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द पैलेट ऑफ फैस्टिवल थीम के तहत किडजैनिया 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो द्वारा देश के विभिन्न त्यौहारो को मनाने सहित अपनी संस्कृति और सभ्याचार को गीतो, नृत्य के माध्यम से पेश किया। स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसपी दीपक हिलौरी ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि एडीआरएम रेलवे यशबीर सिंह गुलेरिया, सीनियर डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता, चेतना शर्मा, अभिलाषा चंदेल, कर्नल अखिल महरोत्रा, डा. सौरभ बागी, डा. वैशाली बागी सहित अन्य ने विशेष मेहमान के तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओ से लैस स्कूल में विद्यार्थियो  को वह तमाम सहूलियते प्रदान की जा रही है, जिनकी वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में जरूरत है।
अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रवज्जलित की रस्म अदा की, उसके बाद कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियो ने गणेश वंदना के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यार्थियो द्वारा दुर्गा डिवोशन, ईद सूफी सोल, राजस्थान का गंगौर, कश्मीरी नृत्य, जन्माष्टमी कृष्ण लीला, दीवाली व रामायण पर आधारित लीला, भांगड़ा, ग्रैंड फिनाले क्रिसमिस पर एक्स्ट्रावेगेंजा  पेश कर सभी का मन मोह लिया। पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा, क्योंकि विद्यार्थियो द्वारा कार्यक्रम में सभी त्यौहारो, पर्वो के महत्तव को दर्शाया। विद्यार्थियो ने संदेश दिया कि सभी त्यौहार हमे अपनत्व, भाईचारे, आपसी प्यार का संदेश देते है।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को रस्किन बोंड, रामानुजन, कम्यूनिटी चैम्पियन, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
इस अवसर पर डिप्टी जरनल मैनेजर एडमिन डा. सैलिन, डीजीएम आप्रेशन सजल भटाचर्जी, हैड मिस्ट्रेस बिंदू गुप्ता, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा, कोआर्डीनेटर रजनी विरदी, वीपी एडमिन सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल, एक्टिविटी कोआर्डीनेट गुरिन्द्र, रूपाली रत्तरा सहित अन्य उपस्थित थे।

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द पैलेट ऑफ फैस्टिवल थीम के तहत किडजैनिया 2023 का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button