दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में शूटरो ने जीते सोने-चांदी के तगमे
दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में शूटरो ने जीते सोने-चांदी के तगमे
फिरोजपुर, 21 जनवरी, 2025:दो दिवसयी तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 के समापन समारोह में चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को सोने-चांदी के तगमे पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की गई। खिलाडिय़ो को शूटिंग में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित इस चैम्पियनशिप में रैडक्रास सचिव अशोक बहल ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि युवा समाजसेवी विपुल नारंग, खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डॉयरैक्टर सुनील शर्मा, डीसीएम ग्रुप के डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो, प्रवक्ता विक्रमादित्य शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया और चैम्पियनशिप के बारे में विस्तृत जानकारीदी। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न जिलो के 250 से ज्यादा भावी शूटरो ने हिस्सा लिया। यह चैम्पियनिशप में विभिन्न कैटागिरी में करवाई गई, जिसमें लिटिल चैम्पियनशिप, सब-यूथ, यूथ, जूनियन, सीनियर, मास्टर्स, एनआर मैच, आईएसएसएफ मेच शामिल है और इसमें 19 मीटर एयर राईफल पीप साइट, 10 मीटर एयर राईफल ओपन साइट, 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट थे।
अतिथियो द्वारा विजेता शूटरो को मैडल पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर डीसीएम ग्रुप के खेल अधिकारी विनय पंवार, स्कूल के खेल अधिकारी अकाश दत्ता, शूटिंग कोच मनप्रीत कौर बराड़ सहित अन्य उपस्थित थे।
ये रहे परिणाम
चैम्पियनशिप में 10मीटर एयर राईफ्ल में यूथ वूमैन में प्रभजोत कौर ने गोल्ड, 10 मीटर एयर राईफ्ल ओपन साइट जूनियर मेन में जयदीप सिंह ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है।उसी तरह 10 मीटर एयर पिस्टल में यूथ वूमेन एनआर में जश्रप्रीत ने गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल सब-यूथ मेन एनआर में अभयजोत सिंह ने गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल सब-यूथ मेन एनआर में मनअंगद सिंह ढिल्लो ने गोल्ड मैडल, 10 मीटर एयर राईफ्ल ओपन साइट सब यूथ वूमेन में नीकिता देय ने गोल्ड मैडल जीता है। चैम्पियनशिप में सब-यूथ मेन एनआर में दिलदीप सिंह ने गोल्ड मैडल, 10 मीटर एयर राईफ्ल पीप साइट में सब यूथ वूमेन में गगनदीप सिंह ने गोल्ड मैडल, 10 मीटर एयर राईफ्ल पीप साइट में सीनियर मेन में एकमजोत ङ्क्षसह ने गोल्ड मैडल, 10 मीटर एयर राईफ्ल ओपन साइट के सीनियर मेन कैटागिरी में सुखमन ङ्क्षसह ने गोल्ड, पीप साईट सब यूथ मेन एनआर में घृतव ने स्वर्ण पदक, पीप साइट सब यूथ वूमेन में अविरीत कौर ने गोल्ड, पीप साइट जूनियर वूमेन में तनवीर कौर ने गोल्ड, 10 मीटर एयर राईफ्ल जूनियर मेन में शॉन सोलोमन ने गोल्ड मैडल, ओपन साइट यूथ मेन में बिक्रमजीत सिंह ने गोल्ड मैडल, एयर पिस्टल ब्वॉयज में लिटिल चेम्प में हरगुण भुल्लर ने स्वर्ण पदक, एयर राइफल ब्वॉयज लिटिल चैम्प में उदयवीर सिंह ने गोल्ड मैडल, एयर राइफल गल्र्स लिटिल चैम्प में दिलनूर ने गोल्ड, 10 मीटर एयर राईफ्ल वूमेन एनआर में सब यूथ वूमेन में मनप्रीत कौर ने गोल्ड, 10 मीटर एयर राईफ्ल सीनियर वूमेन में नेहा शर्मा ने गोल्ड, 10 मीटर पिस्टल यूथ मेन में आदित्या प्रताप सिंह ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है