Ferozepur News

दसवी व बाहरवी के अव्वल विद्यार्थियो के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप में समारोह का आयोजन

डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर विद्यार्थियो का किया सम्मान

दसवी व बाहरवी के अव्वल विद्यार्थियो के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप में समारोह का आयोजन
-डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर विद्यार्थियो का किया सम्मान-

दसवी व बाहरवी के अव्वल विद्यार्थियो के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप में समारोह का आयोजन

फिरोजपुर, 26 जुलाई, 2022
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवी व बाहरवी के विद्यार्थियो के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा समारोह का आयोजन किया, जिसमें अव्वल विद्यार्थियो के अलावा उनके अभिभावको ने हिस्सा लिया। मानक शॉ हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल तथा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के पहले तीन स्थानो पर रहने वाले विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। एवीपी ऐनी शर्मा द्वारा सभ विद्यार्थियो व अभिभावको व मेहमानो का स्वागत किया गया.

दसवी व बाहरवी के अव्वल विद्यार्थियो के सम्मान हेतू डीसीएम ग्रुप में समारोह का आयोजन

डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि कार्यक्रम में समूह के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को ट्राफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। म्यूजिक टीम द्वारा गीतो के माध्यम से सभी का समां बांधा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा बाहरवी के विद्यार्थियो में शामिल नैनिका, गुरविन्द्र सिंह, प्रगति गुप्ता, रिया, संयम मोंगा, मनरूप कौर, महकप्रीत कौर, पवनदीप कौर, सुखमन नरूला, पारूल, रवि नौटियाल, हर्षित गोयल, रोबिनप्रीत कौर के अलावा कक्षा दसवी के मोहितप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, अनवी, हर्षित दुगल, सन्ना, रिजक कौर सरला, जैनिसा गुप्ता, अन्नया, नीतिश, संचित, देवांगी, बानी गुप्ता, धृति कक्कड़, हर्ष प्रताप यादव, हिमांशु गुप्ता, जिन्होंने बाहरवी व दसवी में अव्वल आए थे सम्मानित किया गया।

  1. डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियो व स्टॉफ की सख्त मेहनत को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि अध्यापको ने भी विद्यार्थियो को पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, यहीं कारण है कि डीसीएम के विद्यार्थी हर क्षेत्र में स्कूल, जिले व अपने अभिभावको का नाम रोशन कर रहे है। डा. गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके जोकि उनके प्रोफेशनल जीवन में काम आए। बच्चो को उनकी रूचि के मुताबिक शिक्षा मुहैया करवाने पर जोर दिया जा रहा है।
    इस अवसर पर कर्नल गुरमीत सिंह, डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन,हैड सीनियर सैकेंडरी ललित मोहन गुप्ता, प्रिंसिपल मनीश पंवार, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, वीपी प्रेमानंद, राजेश बेरी, एवीपी संजीव सिकरी, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत शर्मा, डिप्टी हैड एक्टिविटी स्तुति, प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button