थिंक टैंक के हैड अनिरूद्ध गुप्ता ने स्कूलों में 9वीं कक्षा को तकनीकी शिक्षा में फिनलैंड मॉडल पर आरम्भ करने की सिफारिश की
मुख्यमंत्री के साथ ऑनलाइन मीटिंग में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में आने वाले विकास का किया जिक्र
मुख्यमंत्री के साथ ऑनलाइन मीटिंग में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में आने वाले विकास का किया जिक्र
-थिंक टैंक के हैड अनिरूद्ध गुप्ता ने स्कूलों में 9वीं कक्षा को तकनीकी शिक्षा में फिनलैंड मॉडल पर आरम्भ करने की सिफारिश की-
फिरोजपुर, 29 मई, 2020
पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए शिक्षा क्षेत्र के योगदान को लेकर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन व पंजाब थिंक टैंक के एजुकेशन सेक्टर के ग्रुप हैड अनिरुद्ध गुप्ता ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान विस्तृत सुझाव पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष रखे। इस मीटिंग में राज्य के औद्योगिक मंत्री श्याम सुन्दर अरोड़ा, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विन्नी महाजन, डॉयरैक्टर इंडस्ट्री सी. सिब्बन, इन्वेस्ट पंजाब के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, के अलावा पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रधान करण गिल्होत्रा व पंजाब के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के ग्रुप हैडस ने भाग लिया।
अनिरुद्ध गुप्ता ने जहां कोविड-19 को लेकर स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में आने वाले समय में बदलाव लाने का जिक्र किया, वहीं प्रदेश के आई टी आई को नया स्वरुप देने की बात की। उन्होंने अपने सुझाव में पंजाब के पॉलटैक्निकल व इंजीनियरिंग को पुन: जीवित करने हेतु उनमें इंडस्ट्रियल आंसलरी यूनिट स्थापित करने की बात कहीं, जिससे उनमें ब्रेन ड्रैन को रोका जा सके।
गुप्ता ने कालेज व यूनिवर्सिटी के मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों में 6 महीने से लेकर दो साल तक इंटर्नशिप का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभाग जिसमे स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, अध्योगिक शिक्षा, मेडिकल व साइंस व टेक्नोलॉजी के अधिकारीयों के साथ शिक्षा, बुद्धिजीवी तथा उद्योग जगत की मुख्य शक्सियतों को साथ लेकर एक इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स का गठन किया जाना चाहिए जिसके अंतर्गत युवाओ को सही स्किल्स की ट्रेनिगं दी जा सके, जिसके द्वारा रोजगार प्रदान करने पर बल दिया जाए। स्कूलों में तकनीकी शिक्षा को 9 वी कक्षा से फिनलैंड मॉडल पर आरम्भ करने की सिफारिश की तथा अध्यापको की ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों में खुले डाइट को प्राइवेट पार्टनर के साथ विकसित करने को कहा।
इसके साथ ही उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजी खोलने की बात कही ताकि कोविड जैसी बिमारियों को लेकर क्षेत्र में लाये जाने वाले बदलाव को लेकर रिसर्च की जा सके।
इस मौके पर हीरो इकोटैक के एमडी गौरव मुंजाल, सुशेन मित्तल डायरेक्टर आरती ग्रुप, ऋषभ ओसवाल ई डी मोंटे कारलो, कोमल तलवार, राइसिला ग्रुप के ए. आर. शर्मा, होमलैंड के सीईओ उमंग जिंदल ने भाग लिया।
पंजाब की युवा पीढ़ी के विभिन्न आध्यगिक क्षेत्रों के अग्रणीय सदस्यों को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया तथा पंजाब में उद्योगों को बढावा देने व उसकी बहाली के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की 7
अंत में अनिरुद्ध गुप्ता ने पी एच डी चैम्बर ऑॅफ कॉमर्स के प्रधान करण गिल्होत्रा, आर एस सचदेवा तथा सभी अधिकारीयों का धन्यवाद किया |