Ferozepur News
तीसरी मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न , नतीजा 21 मई क़ो
*तीसरी मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न , नतीजा 21 मई क़ो *
प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था *मयंक फाऊंडेशन * की ओर से *तीसरी मयंक शर्मा मेमोरियल वार्षिक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई हैं । संस्था के प्रेसिडेंट अनिरुध गुप्ता की देखरेख में करवाई गयीं इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद कर्फ्यू या लॉकडाउन के समय में बच्चों व युवाओं को घर में बैठकर उनकी कलात्मक प्रतिभा में निखार लाना था , इस प्रतियोगिता के तहत 6608 प्रतिभागी मै से लगभग 6000 पेंटिंग अब तक प्राप्त हो गई है । संस्था के फाउंडर मेंबर कमल शर्मा और दीपक ग्रोवर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी संस्था ने इस साल ऑनलाइन प्रतियोगिता करवॉई ग़ई , प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को घर से बैठ कर संस्था को अपनी पेंटिंग शेयर की हैं । प्रतियोगिता की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। तब इसमें शहर के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के दूसरे ही साल 2 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने बताया कि इस साल की प्रतियोगिता की सफलता व इससे मिल रहे शानदार रिस्पांस का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि संस्था के पास कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्पेन, श्रीलंका,दिल्ली, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, बेंगलुरू, महाराष्ट्र, राजस्थान,दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से भी पेंटिंग प्राप्त हुईं है । संस्था की यह प्रतियोगिता बेहद खास और सफल हुई है। मयंक के पिता दीपक शर्मा और को ओर्डिंनेटर डॉक्टर गज़लप्रीत सिंह के अनुसार यह प्रतियोगिता ने नये आयाम स्थापित किये है और फ़िरोज़पुर को विश्व के मानचित्र पर ले जाने मै सफल रहै है
इस प्रतियोगिता में पहली से तीसरी क्लास, चौथी से पांचवीं, छठी से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया हैं। इसके अलावा ओपन केटागरी के तहत भी प्रतिभागी ने हिस्सा लियाहैं। इस प्रतियोगिता के तहत कुल 100 आकर्षक इनाम दिए जाएंगे और नतीजा 21 मई को घोषित किया जाएगा । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जाने-माने शिक्षाविद् और प्रोफेशनल आर्टिस्ट डॉ अपरना भार्गव, डॉ अनीता ककड़, नम्रता गुप्ता, भवदीप कोहली , प्रो. अमन संधु , प्रो . अविनाश कौर, प्रो सपना बधवार , प्रो जतिंदर कौर , आदर्श पाल , राहुल शर्मा, सुमित शर्मा, मोनिका शर्मा,महक अरोड़ा, हिना शर्मा,शिवानी , तेजिंदर कौर , ध्रुव, गौरव, नेहा गखड़ , सुनील गखड़ प्रो संदीप, युक्ति करवा शामिल होंगे। मणिकरन सरदाना , सूखजीवन सिंह, राहुल धवन तकनीकी टीम और अमित बतरॉ , मितुल भंडारी, मनोज गुप्ता , नमन अरोरा, स्वीटन अरोरा का विशेष सहयोग रहा । यह पेंटिंग प्रतियोगिता घर में बैठे स्टूडेंट्स के लिए करवाई गयीं, पेंटिंग तैयार करते समय बच्चे अपने अभिभावकों की भी मदद ली गयी ताकि उनमें भी कला के प्रति रुचि पैदा हुईं हैं। संस्था के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि मयंक फाउंडेशन बच्चों में शिक्षा, खेलकूद और उनके मनोरंजन संबंधी अलग-अलग गतिविधियां करवाती है। इसके अलावा उनकी संस्था जिला प्रशासन , रेड क्रॉस की ओर से समय-समय पर करवाई जाने वाली गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।