डी.सी मॉडल स्कूल में अभिभावकों के मध्य वॉलीबाल व बास्केटबाल मैच करवाया फिरोजपुर
डी.सी मॉडल सीनियर सैकेंडर स्कूल में शनिवार को पैरेंटस-टीचर मीटिंग के अवसर पर अभिभावकों के मध्य वॉलीबाल व बास्केटबाल का मैच करवाया गया। जिसमें अभिभावको ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रिंसीपल श्रीमति राखी ठाकुर ने बताया कि मैच करवाने का मुख्य मकसद भाग दौड़ की इस जिंदगी में अभिभावको को बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने के प्रति जागरूक करना है। उन्होनें बताया कि आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाईल व कम्पयूटर पर ज्यादा व्यस्त रहते है, इसलिए स्कूल ने अभिभावकों के मध्य वॉलीबाल व बास्केटबाल का मैच करवाकर खेलों के प्रति उत्साह पैदा करने का प्रयत्न किया है।
अभिभावको दिनेश, नेहा, परमवीर, अंजली, मनीश संजना, पंकज जैन, निशा, राजिन्द्र, सीमा, प्रवीण, मधु, मनजीत, दविन्द्र गोयल, मुकेश शर्मा ने कहा कि वाकई स्कूल द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है, क्योंकि अन्य पैरेंटसके अलावा अपने बच्चों के साथ मैदान में खेलकर जो खुशी मिली है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर सीनियर वी.पी एडमिन श्री अविनाश सिंह, वी.पी एकैडमिक्स मनीश बांगा, श्रीमति अनु शर्मा, श्री पंकज शर्मा, श्रीमति कुलवंत कौर उपस्थित थे।