डी.सी.माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल को मिला ”बैस्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल इन पंजाब“ का खिताब
फिरोज़पुर (12.07.2018) : शिक्षा के क्षेत्र में पिछले सात दशक से नए आयाम स्थापित करने वाले उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक डी.सी.माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, फिरोज़पुर कैंट को हाल ही भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य रूप से समपन्न हुए बैटर इंडिया एजुकेशन अवार्ड 2018 के दौरान स्कूल ने ”बैस्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल इन पंजाब“ का खिताब प्राप्त किया।
स्कूल पिं्रसीपल श्रीमती राखी ठाकुर ने बताया कि भारत की प्रसिद्ध सर्वे कंपनी ”टुडे रिसर्च एंड रेटिंग्स नेटवर्क“ द्वारा भारत के प्रसिद्ध स्कूलज़ पर करवाए गए सर्वे में डी.सी.माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल ने यह अवार्ड प्राप्त किया। उन्होने बताया कि इस समारोह में षिक्षा तथा उघोग जगत के प्रसिद्व हस्तियां भी शामिल हुई।
श्रीमती ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी भारत की प्रसिद्ध सर्वे कंपनी सी-फोर द्वारा भी एक सर्वे करवाया गया था जिसमे स्कूल ने पंजाब के प्रमुख स्कूलज़ को पछाड़ते हुए ऐजुकेशन व्लर्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्डस में पहला स्थान प्राप्त किया था।
इस अवसर पर श्री अविनाश सिंह, सीनियर वाईस प्रिंसीपल, श्री मनीष बांगा ने स्कूल के सभी स्टाफ मैंबरस को शुभकामनाएं दी।