Ferozepur News

डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा – स्टूडैंटस अवॉर्ड सैरामनी में 184 विद्यार्थियों को दिया गया आऊटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड 

फिरोजपुर, 9-6-2018:  डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों के अलावा एन.ई.ई.ट व जे.ई.ई. मेनस में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावको को सम्मानित करने हेतू स्टूडैंटस अवॉर्ड सैरामनी का आयोजन किया गया। जिसमें डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डी.सी. मॉडल इंटरनैशन स्कूल व दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के कुल 184 विद्यार्थियों को आऊटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
    प्रिंसीपल श्रीमति राखी ठाकुर ने बताया कि एन.ई.ई.ट की हुई परीक्षाओ में विद्यार्थी जतिन मोहन गोयल ने देश भर में 591वां रैंक हासिल करके स्कूल व जिले का नाम देश भर में रोशन किया है, जबकि सहजप्रीत कौर के अलावा 8 अन्य विद्यार्थियों ने एन.ई.ई.ट. की परीक्षा पास की है, जिन्हें मैडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना तय है। वहीं जे.ई.ई मैन्स में डी.सी. मॉडल कैंट के 8 व डी.सी. मॉडल इंटरनैशल स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने एगजाम  क्वालीफाई कर उच्च रैंक हासिल किया है।  उन्होनें बताया गर्व की बात है कि हरेक श्रेणी में डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियों ने जिले में टॉप किया है।
    प्रिंसीपल ज्योतिका बरलास ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओ से लैस दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का इस बार दसवीं कक्षा का पहला रिजल्ट था और वहां की छात्रा नवदीप कुमारी ने 97.8 फीसदी अंको के साथ जिले में नाम रोशन किया है। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्ट्रीम व सब्जैक्टस में टॉप करने वालो का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम में डी.सी.एम.सी. के 94, डी.सी.एम.आई. के  80 व डी.बी.एस. के 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। 
    डॉयरैक्टर एडमिन ब्रिगेडियर नवदीप माथुर (रिटायर्ड) ने स्कूल द्वारा दी जा रही सुविधाओ कैरियर काऊसलिंग व पैटलस ऐप के बारे में जानकारी दी और बताया कि डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स जल्द ही मिशन आई.ए.एस. लांच करने जा रहा है और फाईनैशियल लिटरेरी प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा। 
    विद्यार्थी जतिन मोहन गोयल ने कहा कि डी.सी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा विद्यार्थियों के सम्मान का जो कदम उठाया है, वह वाकई प्रशंसनीय कदम है और ऐसा करने से उनके हौंसलो को पंख लगते है। अभिभावको ने कहा कि जिस मेहनत व निष्ठा के साथ विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है, उन्हें उम्मीद है कि वह अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। 
प्रिंसीपल संगीता निस्तेन्द्र ने कहा कि बार्डर एरिया होने के बावजूद पिछलें 7 दशक के इतिहास में शिक्षा के क्षेत्र में उक्त संस्थान ने काफी प्रतिभाशली विद्यार्थी पैदा किए है, जोकि देश व विदेश में उच्च पदों पर आसीन होकर जिले का नाम रोशन कर रहे है। 
इस अवसर पर मैनेजर ललित मोहन गोयल, डा. के.सी. अरोड़ा, डा: नरेश खन्ना, डा: शील सेठी, डा: इंद्रा रामपाल, नरेश कुमारी, रंजन शर्मा, के.के. शर्मा, परमवीर शर्मा, चंदर मोहन हांडा, राजेश, अविनाश सिंह, मनीश बांगा, मनरीत सिंह, मनजीत सिंह ढिल्लो, कंवल बजाज, प्रेमानंद, डा: सैलिन, अजय मित्तल सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button