Ferozepur News

डी.सी.एम. इंटरनैशनल के विद्यार्थियों ने वार्षिक समारोह में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजपुर, 20-01-2019:
    पर्यावरण संरक्षण के प्रति अभिभावको को प्रेरित करते हुए डी.सी.एम. इंटरनैशनल स्कूल के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने अपने गीत-नृत्य सहित छुपी हुई प्रतिभा को मंच पर उजागर करके खूब तालियां बटोरी। वर्तमान में बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को गंभीर समस्या देखते हुए विद्यार्थियों ने वृक्षो को बचाने तथा प्लास्टिक बैग के ना इस्तेमाल करने का संदेश दिया। 
वी.पी. एकैडमिक्स मनरीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में डा: कमल बागी ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की।  इस अवसर पर शहर के प्रमुख गणमान्यजन जिनमें डा: प्रवीण ढींगरा, रैड क्रास सैक्र्रेटरी अशोक बहल, जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रविन्द्र कुमार, एडवोकेट सतीश शर्मा, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, विनय मेहत्ता, रंजन शर्मा, हरीश मोंगा, योगेश बांसल, डा: इंदिरा नागपाल, डा: राजिन्द्र शर्मा, प्रो: ऐ.के. त्यागी, एडवोकेट वरिन्द्र गुप्ता सहित शहर की विभिन्न हस्तियों ने हिस्सा लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई। 
    दीप प्रवज्जलन के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के बैंड डीसीएमआई रॉकर्स ने जहां अपनी धुनो के माध्यम से समां बांधा । बच्चों ने एक तरफ मांझा, डांस ड्रामा ऑन टैंसिस, पार्टी टाईम, जय हो, मस्ती टाईम विद फ्रैंडस हिप-होप जैसी प्रस्तुति पेश की तो वहीं भांगडा पर विद्यार्थियों ने सभी उपस्थितगणों को थिरकने पर मजबूर किया। 
प्रिंसीपल संगीता निस्तेन्द्र ने जहां वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही आधुनिक शिक्षा व स्कूल में चल रहे विभिन्न प्रोजैक्टस के बारे में अभिभावको को जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि खेलो में उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर देश भर में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। विभिन्न एक्टिविटी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर विपन शर्मा, मधु चोपड़ा, निमरता संधू, गगनदीप कौर, अभिषेक अरोड़ा, प्रीति सेठी, सीमा ओबराय, सोनिया गुलाटी, गायत्री, अंजली भंडारी, रीटा चोपड़ा, राबिया बजाज सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button