डीसी मॉडल स्कूल में टीकाकरण कैंप का आयोजन
डीसी मॉडल स्कूल में टीकाकरण कैंप का आयोजन
फिरोजपुर, 11 फरवरी, 2022
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कोविड-19 को मात्त देने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा विद्यार्थियो को वैक्सीन लगाई गई। प्रिंसिपल सुमन कालड़ा ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद जिन विद्यार्थियो के वैक्सीन नही लगी थी, उन्हें प्रेरित करके वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि डीसीएम का पूरा स्टॉफ वैक्सीनेट है और उनके द्वारा अन्य को भी टीकाकरण हेतू प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से पहुंची टीम के सदस्यो में शामिल रमनदीप सिंह, नेहा, लवप्रीत ङ्क्षसह ने कहा कि यह संक्रमण रोग है, जोकि एक प्राणी से दूसरे में फैलता है। इससे बचाव के लिए सभी को हाथ सैनेटाइज करने के अलावा सोशल डिस्टैंस बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद विद्यार्थियो को सावधनियो के बारे मे भी विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। शिविर में 15 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियो ने उत्साह से हिस्सा लेकर कोविड महामारी से मुकाबला करने का प्रण लेते हुए जोश के साथ वैक्सीन लगवाई।
वीपी अकैडमिक्स प्रेमानंद ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा इससे पहले स्टॉफ को वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए पहले भी शिविर आयोजित करवाए जा चुके है। उनके द्वारा स्कूल में हमेशा ही विद्यार्थियो को हैंड सैनेटाइज के अलावा सोशल डिस्टैंस में रहने की प्रेरणा दी जाती रही है।