डीसी मॉडल के अध्यापक बन रहे माइक्रोसॉफ्ट सर्टीफाइड ट्रेनर
डीसी मॉडल के अध्यापक बन रहे माइक्रोसॉफ्ट सर्टीफाइड ट्रेनर
फिरोजपुर, 17 सितम्बर, 2022
विश्व विख्यात माइक्रोसॉफ्ट डैवेल्पमेंट कंपनी द्वारा डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल को माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल घोषित किया गया है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हर्ष का माहौल है। स्कूल ने भारत के चुनिंदा स्कूलों में अपनी जगह बनाकर फिरोजपुर का विश्व भर में नाम रोशन किया है।
प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि वर्तमान युग गलोबोलाइजेशन का दौर है और इसमें विद्यार्थियो को नई तकनीक से शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अध्यापको को भी माइक्रोसॉफ्ट की नॉलेज दी जाती है ताकि वह बच्चो को आधुनिक शिक्षा मुहैया करवा सके। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल को यह खिताब बेस्ट टीचिंग व लर्निंग को देखते हुए मिला है।
उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से ही विद्यार्थियों को डीबीएस माइक्रोसॉफ्ट टीम एप के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है और माइक्रोसॉफ्ट फॉर्मस के द्वारा असैस्मेंट हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से अध्यापकों की भी प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट हुई है। इसके माध्यम से अनेको शिक्षक भी इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर माइक्रोसॉफ्ट सर्टीफाइड ट्रेनर घोषित किए गए है। इससे आने वाले समय में स्कूल का हर शिक्षक इस तकनीक का फायदा उठा सकेगा।
प्रिंसिपल ने कहा कि शोकेस स्कूल बनने के बाद 21वीं शताब्दी के स्किल्स प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर वीपी प्रेमानंद, हैडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, आईटी टीम में सिमरनजीत कौर, शैली दुआ, नैंसी सिसोदिया, अंजली, मेघा, प्रिया, शालू सेठी, डीपी शुक्ला, अनुज तेजी उपस्थित थे।