Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल द्वारा जीरा में शॉयनिंग स्टॉर शो ऑफ टैलेंट का आयोजन, विजेता बच्चो को किया सम्मानित

डीसीएम इंटरनैशनल द्वारा जीरा में शॉयनिंग स्टॉर शो ऑफ टैलेंट का आयोजन, विजेता बच्चो को किया सम्मानित
डीसीएम इंटरनैशनल द्वारा जीरा में शॉयनिंग स्टॉर शो ऑफ टैलेंट का आयोजन, विजेता बच्चो को किया सम्मानित
फिरोजपुर, 12 दिसम्बर, 2022
        बच्चो में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कस्बा जीरा के शॉयनिंग स्टॉर शो ऑफ टैलेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में विद्यार्थियो ने हिस्सा लेकर मास्टर स्ट्रोक, पेंटिंग कम्पीटिशन, फ्लेम लेस कुकिंग, इंगलिश राइम्स, बेस्ट आऊट ऑफ बेस्ट कॉम्पीटिशन में अपनी प्रतिभा दिखाई।
    प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि एरसन आइलैट्स एंड इमीग्रेशन सैंटर, जीरा में आयोजित इस कार्यक्रम मेंं प्रियंका सोढ़ी, डा. ईशा मित्तल, वनिता झांजी ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया और विजेता बच्चो को पुरस्कार भेंट कर उनकी हौंसला अफजाई की।
    वीपी आप्रेशन गगनदीप कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको को डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में विद्यार्थियो को मुहैया करवाई जाने वाली विश्व स्तरीय एजुकेशन, स्पोर्ट, स्टॉर गैजर्स स्काई ओब्जरवैटरी, अटल टिंकरिंग लैब के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के अनेको विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदो पर आसीन होकर अपने जिले सहित माता-पिता का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा उनके द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियिोगिताए करवाकर विद्यार्थियो को हर क्षेत्र में आगे आने हेतू प्रोत्साहित किया जा रहा है।
          डिप्टी प्रिंसीपल मधु गुप्ता ने बताया कि आयोजको द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य मेहमानो को सम्मान चिन्ह् दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इस अवसर पर वीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज, कोआर्डीनेटर ज्ञायत्री, जीवनज्योति, लेविश, ऋतिका चानना, नवदीप, रोहिन, एकता, निशा, सर्बप्रीत, अरमिनिया, रमा रानी, कीर्ति, सौरभ, भुपिन्द्र, मिन्नी सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button