डिप्टी कमिश्नर ने फ्रंटलाईन पर काम कर रही आशा वर्करों को सौंपे सैनीटाइजर और गलव्स
कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में आशा वर्करों का योगदान सराहनीय
डिप्टी कमिश्नर ने फ्रंटलाईन पर काम कर रही आशा वर्करों को सौंपे सैनीटाइजर और गलव्स
कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में आशा वर्करों का योगदान सराहनीय
फिरोज़पुर, 8, मई 2020 ( )
कोरोना वायरस की महामारी के बीच 24 घंटे फील्ड में काम कर रही आशा वर्करों की हौंसलावजाई के लिए जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हैंड सैनीटाइजर और गलव्स (दस्ताने) मुहैया करवाए। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने आशा वर्करों की इंचार्ज संतोष रानी को सैनीटाइजर और दस्तानों की किटें सौंपी गई, जोकि जिले की समूह आशा वर्करों में वितरित की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा हालातों में जहां सभी लोग अपने घरों में रहकर अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं, वहीं हमारी आशा वर्कर गली-गली जाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आशा वर्करों को इस लड़ाई में पूरा सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है और उनके सम्मान में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आशा वर्करों की तरफ से हैंड सैनीटाइजर और दस्तानों की मांग की गई थी, जिसके तहत उन्हें ये वस्तुएं मुहैया करवाई गई हैं। इस मौके पर एसडीएम अमित गुप्ता, सहायक कमिशनर कंवरजीत सिंह, सचिव रेडक्रास अशोक बहल, सिविल सर्जन डा. नवदीप सिंह उपस्थित थे।