Ferozepur News

झोक टहल सिंह के सरकारी हाई स्कूल के 125 व सरकारी प्राइमरी स्कूल के 38 बच्चों के लगे मिजल व रूबेला के टीके

7 मई, 2018: मिजल रूबेला की बीमारी  को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से देश भर में टीकाकरण की मुहिम चलाई गई है जिसमें 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं । इसी मुहिम के तहत झोक टहल सिंह के सरकारी हाई  में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के 125 बच्चों व सरकारी प्राइमरी स्कूल के 38 बच्चों  को मिजल व रूबेला के टीके लगाए गए। ऐ. एन. एम. बिंदर कौर चक हराज,रेणु आशा वर्कर बुर्ज मक्खन सिंह व प्रीति आशा वर्कर  झोंक टहल सिंह ने सरकारी हाई स्कूल के  66 लड़के 59 लड़कियां व सरकारी प्राइमरी स्कूल के 25 लड़कों व 13 लड़कियों को  टीके लगाए ।  उन्होंने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है जो वायरस के द्वारा फैलता है खसरे के कारण अपंगता और बेवक्त मृत्यु हो सकती है। रूबेला भी एक संक्रामक रोग है जो वायरस के द्वारा फैलता है।उन्होंने यह भी बताया कि कुछ एक समाज विरोधी लोगों ने सोशल मीडिया पर इस टीकाकरण संबंधी गलत अफवाहें फैलाई थी जिसकी कोई बुनियाद नहीं थी इसलिए माता पिता बिना डरे इन अफवाहों से बचकर अपने बच्चों को यह टीका जरूर लगवाएं ।माता पिता इन अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करे।टीका लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े इन कर्मचारियों ने बच्चों को  लगने वाले इस टीके के फायदे के बारे में भी बच्चों व उन के माता पिता को बताया व बच्चों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।स्कूल के मुख्य अध्यापक जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में श्रीमती सुखविंदर कौर सामाजिक शिक्षा अध्यापिका, सुशील शर्मा गणित अध्यापक , सतीश कुमार पीटीआई ,अमित बतरा सामाजिक शिक्षा अध्यापक,राजेश कुमार  पंजाबी अध्यापक , मैडम दीपिका गणित अध्यापिका , श्रीमती पवनजोत कौर विज्ञान अध्यापिका, श्रीमती स्वर्णा कुमारी अंग्रेजी अध्यापिका , सरकारी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक  हरबंस लाल ,शिवम सचदेवा ,शिक्षा प्रोवाइडर अमरीक सिंह व सेवादार परमजीत सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button