Ferozepur News
ज्वाइन हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी ने लोहरी के शुभ अफसर पर जरुरतमंदो के साथ बेटी राधिका की पहली लोहरी मनायी
सन्देश देना चाहा के बेटी बेटे से कम नहीं है दोनों बराबर है हमे बेटी के जन्म लेने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि बेटे की तरह ही उसे प्यार देना चाहिए
ज्वाइन हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी ने लोहरी के शुभ अफसर पर जरुरतमंदो के साथ बेटी राधिका की पहली लोहरी मनायी
Ferozepur 12.1.2021: आज हमारी संस्था ज्वाइन हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी ने लोहरी के शुभ अफसर पर जरुरतमंदो के साथ बेटी राधिका की पहली लोहरी मना कर अपने समाज को यह सन्देश देना चाहा के बेटी बेटे से कम नहीं है दोनों बराबर है हमे बेटी के जन्म लेने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि बेटे की तरह ही उसे प्यार देना चाहिए और हर ख़ुशी मनानी चाहिए वो तो पापा की लाडली और घर की रौनक होती है और दूसरी तरफ हमने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छोटे और बड़े बच्चों को जिनके पैरों में शूज जुराबे नहीं थी को शूज जुराबे कैप्स और हाथों के लिए दस्ताने मुहैया करवाए ताकि इतनी ठण्ड में उनका कुछ बचाव हो सके
इसके इलावा इन सब बच्चो को गरम गरम समोसे पेस्ट्री और चाय और मूंगफली रेवाड़ी भी दी गयी जिसे खा पी कर उन्होंने और माता पिता ने बहुत आनंद उठाया विशेष तोर पे पहुंचे श्री अशोक बैहल दीपक शर्मा जी विपुल नारंग जी पंडित अंशु देवगन जी सौरभ ढल्ल ने अपने विचार देते हुए कहा हमे लोहरी का त्यौहार जरूतमंदो के साथ मानकर बहुत ख़ुशी हुई है और सबसे बड़ी ख़ुशी बेटी राधिका की पहली लोहरी मना कर हुई है
इन्होने सब ने आकर इस संस्था को बहुत प्यार दिया इसके इलावा इस शुभ त्यौहार मनाने के लिए ज्वाइन हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी के संस्थापक गोरी मेहता संजीव नरूला दीपक नरूला कमल सलूजा मनमीत जी हैप्पी चोपड़ा असीम अजय मोंगा गुरप्रीत लाड्डी शामिल थे हम सभ इस त्यौहार को जरूरत मन्दो के साथ मना कर बहुत खुश है और माता रानी का शुक्र अदा कर रहे है l