जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे कंप्यूटर कोर्स का तीसरा बैच समाप्त
कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत डीसीएम ग्रुप द्वारा डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी व जेल प्रशासन के सहयोग से जेल में चल रहा है कंप्यूटर सेंटर
जेल में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे कंप्यूटर कोर्स का तीसरा बैच समाप्त
कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत डीसीएम ग्रुप द्वारा डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी व जेल प्रशासन के सहयोग से जेल में चल रहा है कंप्यूटर सेंटर
फिरोजपुर, मई 18, 2024: : कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जेल में कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत डीसीएम ग्रुप द्वारा डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी व जेल प्रशासन के सहयोग से चल रहे कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे कैदियों को कोर्स की समाप्ति के पश्चात आज सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज विरिंदर अग्रवाल, डीसीएम ग्रुप के सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता, सिविल जज सीनियर डिवीज़न रमन शर्मा, जेल सुपरिंटेंडेंट सतनाम सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि बंदी सशक्तिकरण मुहिम के तहत जेल में चल रहे इस प्रोग्राम के तीसरे बैच की समाप्ति पर कुल 13 जेल कैदियों को, जिन्होंने अपना कोर्स पूरा किया, सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के अंतर्गत कैदियों को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा जिसमे वर्ड, एक्सेल, डेटा एंट्री संबंधी जानकारी दी गई जिससे वे कंप्यूटर के प्रयोग में आत्मनिर्भर हो सके व रिहा होने के बाद एक नए जीवन की शुरुआत कर सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस कोर्स का चौथा बैच भी शुरू किया जाएगा।
सेशन जज विरिंदर अग्रवाल ने डीसीएम ग्रुप द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कोर्स के साथ बंदियों को जीवन मे आगे बढ़ने व एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर डीसीएम ग्रुप के आई टी एकैडमिक हेड पुनीत गोयल, ग्रुप के एपीआरओ अक्षय गल्होत्रा, ट्रेनर्स मनोहर नरूला व अनुज तेजी , अनुज जायसवाल, नवीन जायसवाल व अन्य मौजूद थे।