खुलकर करो पंतगबाजी लेकिन चाईना डोर से नहीं: चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल
खुलकर करो पंतगबाजी लेकिन चाईना डोर से नहीं: चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल
फिरोज़पुर, 20.1.2023: ऋतु परिवर्तन के त्यौहार बसंत पंचमी को पूरी उमंग के साथ मनाएं, खूब पतंग उड़ाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पतंग की डोर किसी के जीवन की डोर न काटे। बाजार में ऐसी खतरनाक चाइना डोर बिक रही है जिसका इस्तेमाल आपके पारिवारिक सदस्यों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है। यह विचार जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने सभी को अपील करते हुए कहे।
सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि खतरनाक चाइना डोर से पक्षियों को होने वाले नुक्सान के साथ-साथ आपके व आपके बच्चे की सेहत पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव बारे आगाह करें।
जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने अपील की है कि बसंत का त्योहर बडी धुमधाम से मनाया जाए लेकिन चाईना डोर का प्रयोग न करे इसे दूर ही रहे । उन्होने कहा कि एक-दूसरे की पतंग को काटने की प्रतिस्पर्धा में पडक़र ऐसी डोर का इस्तेमाल न किया जाए कि किसी को उमंग के इस पर्व पर अस्पताल का मुंह देखना पड़े।