Ferozepur News

कर्मचारियों पंजाब सरकार का पूतला फूंका..जोरदार नारेबाजी की

फिरोजपुर, रमेश कश्यप, 6.2.2019:
पंजाब सरकार की मुलाजिमों विरोधी नीतियों एवं मुलाजिमों की मांगों प्रति अपनाई जा रही टाल-मटोल की नीति के प्रति कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। सरकार से अपनी मागों को पूरा करवाने के लिए कार्यालय कामगारों ने बुधवार को डिप्टी कमिशनर दफ्तर फिरोजपुर के सामने रोष रैली करके पंजाब सरकार का पूतला फूंका और जोरदार नारेबाी की। इस दौरावन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मनोहर लाल जिला प्रधान, पीपल सिंह सिद्धू जनरल सचिव, प्रदीप विनायक खजानची, वरिन्दर शर्मा डी.सी दप्तर, सोनू कश्यप डी.सी दफ्तर, गोबिंद मुटनेजा खुराक सप्लाई, जगसीर सिंह भांगर एडीशनल जनरल सचिव, विक्रम नाजुक और गौरव कुमार पब्लिक हैल्थ, गुरतेज सिंह बराड़ रोडवेज, गुरप्रीत सिंह सोढी एक्साईज विभाग, लावा परमजीत सिंह गिल जिला चेयरमैन, मैडम प्रेम कुमारी डी.सी दफ्तर, सुरिन्दर कुमार लोक संपर्क विभाग, गुरजिन्दर सिंह डी.सी दफ्तर, एक्साईज विभाग गौरव सेतिया, अमनदीप सिंह, हरमीत सिंह फूड स्पलाई, परमजीत सिंह खेड़ीबाड़ी विभाग, शिवाल खन्ना, संदीप कुमार, दलेर सिंह लोक निर्माण विभाग, जसमीत सिंह सैंडी सिंचाई विभाग़, बलराज सिंह भूमि सुरक्षा, इन्द्रजीत सिंह ढिल्लों पब्लिक हैल्थ ने पंजाब सरकार के कर्मचारी विरोधी व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार मुलाजिमों को बिल्कुल भुला चुकी है और मुलाजिमों की किसी भी मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही, जिस कारण दिनो-ब-दिन मुलाजिमों में सरकार प्रति रोश की भावना बड़ रही है। इस मौके इस गेट रैली में हरमीत विद्यार्थी प्रधान कानून्नगो एसोसिएशन की तरफ से मौके पर पहुंचकर संघर्ष का समर्थन किया गया। इस दौरान मनोहर लाल जिला प्रधान ने समूह विभागों के मनिस्टीरियल स्टाफ को कर्मचारियों की तरफ से सरकार के खिलाफ यह संघर्ष 17 फरवरी तक ारी रहेगी,त जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। 
 

Related Articles

Back to top button