एनसीसी कमांडर ने दास एंड ब्राऊन में पहुंचकर कैडेट्स में भरे देश प्रेम के भाव
-डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने एनसीसी कमांडर का किया सम्मान-
एनसीसी कमांडर ने दास एंड ब्राऊन में पहुंचकर कैडेट्स में भरे देश प्रेम के भाव
-बोले: एनसीसी के माध्यम से देश प्रेम व समाजसेवा की भावना होती है पैदा, विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन-
-डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने एनसीसी कमांडर का किया सम्मान-
फिरोजपुर, 24 अप्रैल, 2025: एनसीसी की 13 पंजाब बटालियन के कमांडर सेना मैडल तथा वशिष्ट सेवा मैडल पी.एस चीमा ने दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का निरीक्षण किया। उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स के साथ मुलाकात की गई और उन्हें देश व समाज की सेवा में हमेशा डटकर सेवा करने का आह्वान किया। स्कूल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। डीसीएम ग्रुप के डॉयरैक्टर मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स से मिलने के बाद विष्णु भगवान राय बहादुर हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्कूलो के सीटीओ और एएनओ शामिल हुए थे। दीप प्रवज्जलित के साथ आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वति वंदना पर नृत्य हुआ तथा सभ्याचार को प्रदर्शित करता कार्यक्रम हुआ।
सम्बोधित करते हुए कमांडर पी.एस चीमा ने सभी को कैडेट्स को नैशनल कैडेट्स कोर में भाग लेने के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी का केडेट देश की रक्षा व सेवा करने वाला एक जवान होता है, जोकि स्वयं की भावना से देश की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सभी कैडे्टस को चाहिए कि समय-समय पर होने वाली ट्रेनिंग व कैंप में जरूर हिस्सा ले ताकि उनका शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का लाइफ स्टाइल भी बढिय़ा होता है।
सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम द्वारा सभी स्कूलो में विद्यार्थियो को एनसीसी में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय-समय पर एनसीसी के कार्यक्रम अयोजित करवाए जाते है और विद्यार्थियो को देश प्रेम व सेवा के भाव भरे जाते है। इस दौरानडीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने ग्रुप कमांडर पीएस चीमा को सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया।