Ferozepur News

एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन स्कूल की देश भर में दो टीमो का चयन, कृषि व पर्यावरण पर पेश किए थे प्रोजैक्ट

स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब में आए दिन सामाजिक बुराईयो पर अविष्कार कर रहे है विद्यार्थी-

एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन स्कूल की देश भर में दो टीमो का चयन, कृषि व पर्यावरण पर पेश किए थे प्रोजैक्ट
एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन स्कूल की देश भर में दो टीमो का चयन, कृषि व पर्यावरण पर पेश किए थे प्रोजैक्ट
-स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब में आए दिन सामाजिक बुराईयो पर अविष्कार कर रहे है विद्यार्थी-
फिरोजपुर, 20 सितम्बर, 2023
एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियो ने एक बार फिर से पूरे देश में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि नीति आयोग द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के तहत एटीएल मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे देश भर से 16 हजार टीमो ने हिस्सा लिया था और 12 हजार स्कूल सम्मिलित हुए थे। सभी बच्चो द्वारा अपने भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोजैक्ट के माध्यम से पेश किया था। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की दो टीमो का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा देश भर में 400 टीमे चयनित हुई थी, जिनमें पंजाब की सिर्फ 8 टीमे थी और उनमें से दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थियो की दो टीमो एक बार फिर ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में डंका बजाया है। प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियो सहित एटीएल मैंटर उमेश बजाज व अगम सचदेवा को इसके लिए बधाई का पात्र बताया है।
मैंटर उमेश बजाज ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा कृषि और पर्यावरण पर अपने प्रोजैक्ट पेश किए गए थे। उनके द्वारा इस प्रोजैक्ट से मानव जाति होने लाभ सहित अन्य सभी फायदो के बारे में विस्तार से बताया गया था। उन्होंने बताया कि कृषि पर आधारित पहली टीम कृृषि यंत्र में दिव्यम धवन, रिषित  गुप्ता, हुनर सिकरी ने हिस्सा लिया था जबकि दूसरी टीम वूडी साइकिल जोकि पर्यावरण व क्लाइमेट सस्टेनिबिल्टी पर आधारित थी में मनसिमरत सिंह, विश्वजीत सिंह, दिव्यम धवन शामिल थे। दोनो टीमो का पूरे देश में क्रमानुसार 41वां और 49वां रैंक आया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियो द्वारा सामाजिक बुराईयो को विज्ञान के माध्यम से दूर करने हेतू आए दिन नए-नए अविष्कार किए जाते है।

2 Attachments • Scanned by Gmail

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button