Ferozepur News

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जोन की पहली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन को आज  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जोन की पहली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन को आज  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जोन की पहली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन को आज  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

फिरोजपुर, 3.8.2022: एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने जोन की पहली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन को आज 3 अगस्त, 2022 को 18:05 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पार्सल कार्गो ट्रेन के द्वारा 360 टन माल जिसमें विविध सामान जैसे होजरी, मशीनरी सामानों तथा खाद्य पदार्थों का परिवहन किया गया। साई नाथ के नेतृत्व में यह साप्ताहिक समय सारिणी पार्सल कार्गो एक्संप्रेस ट्रेन 6 वर्षों के लिए पंजाब के साहनेवाल से असम के भांगा तक चलेगी। पार्सल कार्गो एक्संप्रेस ट्रेन बुधवार को साहनेवाल (पंजाब) रेलवे स्टेशन से चलकर रविवार को भांगा (असम) रेलवे स्टेशन पहुँचेगी तथा वापसी में रविवार को भांगा से चलकर बृहस्पतिवार को साहनेवाल पहुँचेगी। इसके प्रत्येक फेरी से भारतीय रेलवे को लगभग 27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / फ्रेट श्री विमल कालड़ा, चीफ एरिया मैनेजर / लुधियाना श्री त्रिलोक सिंह एवं अन्य सुपरवाइजर उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के लिए मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग और प्रयासों की सराहना की, जिससे पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन मंडल द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button