इतिहास में पहली बार खत्री उम्मीदवार को किसी ने प्रत्याशी बनाया, भाजपा को विजयी बनाने में योगदान देंगे खत्री अरोड़ा पंजाबी परिवार: सुरेंद्र मूलड़ी
अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी ने सहयोग मांगने पहुंचे राणा सोढ़ी को दिया पूर्ण समर्थन का विश्वास
इतिहास में पहली बार खत्री उम्मीदवार को किसी ने प्रत्याशी बनाया, भाजपा को विजयी बनाने में योगदान देंगे खत्री अरोड़ा पंजाबी परिवार: सुरेंद्र मूलड़ी
–अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी ने सहयोग मांगने पहुंचे राणा सोढ़ी को दिया पूर्ण समर्थन का विश्वास
–आनंद पैलेस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी ने किया भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी का भव्य स्वागत
फाजिल्का: फाजिल्का व फिरोजपुर जिलों की सबसे बड़ी बिरादरी अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी को आज तक किसी भी सियासी पार्टी ने प्रतिनिधित्व का मौका नहीं दिया था। हर बार जब भी कोई चुनाव होता था तो बिरादरी के लोगों के मन में एक ही बात आती थी कि कभी हमें हमारा अपना प्रतिनिधि भी कोई पार्टी देगी और आज वो मन की बात हकीकत में बदल गई है। भारतीय जनता पार्टी ने हमारे ही खत्री भाई राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को प्रत्याशी बनाकर अरोड़ा खत्री बिरादरी को मान बख्शा है। यह उदगार फाजिल्का खत्री सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र मूलड़ी ने अरोड़ा, खत्री पंजाबी कम्यूनिटी की ओर से रविवार को स्थानीय आनंद पैलेस में आयोजित राणा सोढ़ी के अभिनंदन कार्यक्रम में प्रकट किए।
खत्री सभा के अध्यक्ष श्री मूलड़ी व संरक्षक अशोक जैरथ ने कहा कि इस बार हमें चुनाव में अपने खत्री भाई को विजयी बनाने का मौका मिल रहा है और अन्य सभी बिरादरियों का भाईचारा भी श्री सोढ़ी के साथ है। ऐसे में हम सब को मिलकर राणा सोढ़ी को विजयी बनाने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में श्री सोढ़ी करीब दो घंटे देरी से पहुंचे, उसके बावजूद समस्त अरोड़ा, खत्री भाईचारे के लोग श्री सोढ़ी का उत्सुकता से इंतजार करते रहे। बाद में कार्यक्रम में पहुंचे राणा सोढ़ी और उनके साथ पहुंचे पूर्व विधायक एवं पंजाब के सेहतमंत्री रहे सुरजीत ज्याणी का अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी के सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री सोढ़ी ने सबसे पहले देरी से आने के लिए सबसे माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनके सामने जो भी प्रत्याशी है, मैं निजी तौर पर किसी की निंदा नहीं करूंगा बल्कि समस्त मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि कांग्रेस और अकाली दल के जो उम्मीदवा हैं, वह खुद पहले दो बार व उनके परिवार के सदस्य दो बार सांसद रह चुके हैं, वह बताएं कि उन्होंने फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की तो अपनी ही सरकार की वादाखिलाफी और पंजाब की बदतर हो चुकी हालत के चलते स्थित बहुत खराब चल रही है। बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सौ झूठ बोलकर सरकार तो बना ली लेकिन अब दो साल में ही लोगों का आप सरकार से मोहभंग हो चुका है। न केवल पंजाब में आप के हालात खराब हैं बल्कि दिल्ली में इनके मंत्री और यहां तक कि खुद इनके सीएम और पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले में जेल यात्रा पर हैं और जमानत पर बाहर आए हुए हैं। ऐसे में न तो शिअद से सुखबीर बादल ने पीएम बनना है, न केजरीवाल ने और न ही कांग्रेस को लोग मुंह लगाएंगे। ऐसे में केंद्र में बनने जा रही भाजपा सरकार में अपनी आवाज बुलंद रखने के लिए पंजाब को भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाना चाहिए। उन्होंने अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी की ओर से उन्हें समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया। उपस्थिति को पूर्व केबिनेट मंत्री सुरजीत ज्याणी, अंकुश फुटेला, एडवोकेट कामेश्वर गुंबर, दीपक बावा, डा. रमेश वर्मा, विनोद मेहता व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर काली कटारिया, नरेश नारंग, तरसेम, मेहर सिंह, राजू धवन, अश्विनी सहगल, रमेश कपूर, अशोक कुक्कड़, महेंद्र नाथ बावा, दीपक बावा, अशोक जैरथ, राकेश धूड़िया, अनिल सेठी, गगन चोपड़ा, राजू सहगल, संदीप कुक्कड़, राजेश धवन, गगन चोपड़ा, संजीव हांडा, विक्रम पुरी, सुंदर वढ़ेरा, विनोद वढ़ेरा, प्रदउीप धवन, बबला धवन, रंगीला वधवा, बंटी सचदेवा, एडवोकेट कामेश्वर गुंबर, लवली गगनेजा, अशोक प्रणामी, नीरू प्रणामी, संदीप वधवा, असीम गगनेजा, साहिल बाघला, संदीप गुंबर, तेजिंदर नामधारी, अनमोल मुंजाल, विपन फुटेला, संजीव धूड़िया, गौरव धूड़िया, सुधीर फुटेला, सतीश गुंबार, संदीप गुंबर, संजय नारंग, सुनील सेठी, अंकुश छाबड़ा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।