आह लो: साड़ा रहंदा खून वी चूस लेयो सरकारो-आंगनवाड़ी वर्करो ने खेल मंत्री के निवास के बाहर लगाया धरना-
फिरोजपुर
ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा राज्य के सभी कांग्रेसी मंत्रियो के घर के बाहर जाकर भूमि हड़ताल शुरू कर दी गई है, जोकि 19 मई तक जारी रहेगी। फिरोजपुर में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के आवास के बाहर वर्करों व हैल्परो ने धरना लगाकर अपनी मांगे पूरी करने की मांग की तथा हाथ से खून निकलवाकर बोली कि आह लो: साड़ा रहंदा खून वी चूस लेयो सरकारो।
पदाधिकारी कुलजीत कौर, शीला रानी, कुलविन्द्र कौर, राज कौर ने कहा कि पिछले चार महीनो से पंजाब अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में उनके द्वारा संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। आरोप है कि लोकतांत्रिक देश में अपनी मांगो को लेकर सरकार द्वारा उन्हें थानो में बंद करके रखा गया। उनकी मांग है कि हरियाणा की तर्ज पर 54 हजार वर्करों व हैल्परो को मानभत्ता दिया जाएं और प्री-नर्सरी में दाखिल किए गए 3 लाख विद्यार्थियों को वापिस करेक हैल्परो के हवाले किए जाए। एन.जी.ओ अधीन चल रहे ब्लॉको को वापिस विभागो में अधीन लाया जाएं और रोके हुए बिलो को जारी किया जाएं।