Ferozepur News

अग्रणी सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा तीसरा निशुल्क होम्योपैथिक मैडिकल चैकअप कैंप लगाया गया

नेत्रहीन मुफ्त कोर्नियां ट्रांस्प्लांट के लिए करें संपंर्क: रवि जुनेजा

फाजिल्का, 3 जून : गत तीन दशक से अधिक समय से समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा तीसरा निशुल्क होम्योपैथिक मैडिकल चैकअप कैंप स्थानीय लाला सुनाम राये एमए मैमोरियल वेलफेयर सेंटर में रविवार को लगाया गया। इस कैंप में स्थानीय होम्योपैथिक चिकित्सक डा. संदीप गोयल(डीएचएमएस) अपने स्व. माता-पिता स्व. रामानंद व श्रीमती रत्न माला की स्मृति में अपनी निशुल्क सेवाएं दीं। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत, मैडिकल प्रोजैक्ट प्रभारी डा. श्रीमति आशा गुंबर, रवि जुनेजा व सचिव संदीप अनेजा ने बताया कि यह कैंप प्रात: 9 से 1:00 बजे तक लगाया गया तथा इसका उदघाटन फाजिल्का आईएमए के अध्यक्ष व वरिष्ठ चिकित्सक डा. नवदीप जसूजा द्वारा किया गया। इस कैंप में गुर्दे की पत्थरी के 29 मरीज व चमड़ी रोगों के 43 मरीजों सहित कुल 72 रोगियों ने चैकअप करवाया। सभी रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस कैंप में पहुंचे मुख्यातिथि डा. नवदीप जसूजा ने सोसायटी के सदस्यों की निस्वार्थ सेवा भावना की तारीफ की तथा कहा कि उनके हर समय सेवा के लिए तत्पर रहने के जजबे से हैरान हैं कि वो इतनी उर्जा लाते कहां से हैं। डा. जसूजा ने सोसायटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह हर समय सोसायटी की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व अन्य सदस्यों ने डा. नवदीप जसूजा व डा. संदीप गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कैंप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत लाल करीर व बाबू लाल अरोड़ा, कैशियर नरेश मित्तल, आत्मा सिंह सेखों, सर्बजीत सिंह ढिल्लो, नरेश जुनेजा, राकेश गिल्होत्रा, सुनील सेठी, अवनीश सचदेवा, सुशील गुप्ता, रजिंदर अरोड़ा, प्रफुल्ल चंद्र नागपाल, बहन सुमती जैन, श्रीमती सरोज थिरानी, सरूची, डा. आशा गुंबर, महिंदर त्रिपाठी, राजीव जसूजा, ओमप्रकाश फुटेला, सुरेश गर्ग, अजय ठकराल, सुभाष अरोड़ा, सुभाष कटारिया, अमर लाल बाघला, स्मृति व अनमोल कवातड़ा, एम.एल. दामड़ी, एम.एल. अरोड़ा, प्रह्लाद राये गोलछा आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान दीं।

सोसायटी के नेत्रदान प्रोजेक्ट प्रभारी रवि जुनेजा व सचिव संदीप अनेजा ने बताया कि सोसायटी का लुधियाना की पूनरजोत आई बैंक, कोटकपूरा के बराड़ आई अस्पताल से एमओयू हुआ है जिसके तहत नेत्रहीन व्यक्तियों को मुफ्त कोर्नियां ट्रांस्प्लांट की सुविधा प्रदान की जा रही है। नेत्रहीन व्यक्ति जिनका कोर्नियां ट्रांस्प्लांट हो सकता है सोसायटी से संपंर्क करें उनका कोर्नियां ट्रास्प्लांट निशुल्क करवाया जाएगा।

 सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव संदीप अनेजा ने बताया कि अब अगला कैंप रविवार 10 जून को सोसायटी द्वारा दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट एण्ड मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल बठिंडा के सहयोग से स्थानीय अराेड़वंश भवन सामने राजा सिनेमा में लगाया जा रहा है।  निसंतान दंपति जो औलाद के इच्छुक हैं, का निशुल्क आईवीएफ तकनीक द्वारा चैकअप किया जाएगा। इसके अलावा इस कैंप में दिमाग एवं रीढ की हड्‌डी के राेग तथा दिल की बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। इस कैंप का समय सुबह 9.30 से 2 बजे तक होगा। इस कैंप में रोगियों की ईसीजी, ब्लड शूगर व बीपी आदि टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। इस कैंप में आने वाले रोगी अपना पिछला रिकार्ड अपने साथ लेकर आएं।

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button