Ferozepur News

अंराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा पर शांति का संदेश फैलाना चाहते थे मुनि तरूण सागर

 फिरोजपुर,  Manish Bawa
देश भर में कड़वे प्रवचनो का डंका बजाने वाले राष्ट्रसंत मुनि तरूण सागर के देव लोक गमन के पश्चात जैन समुदाय में शोक का माहौल है। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर के अध्यक्ष प्रवीण जैन, सुशील जैन, सुरेश, राकेश, मोहन ने बताया कि वर्ष 2016 में तरूण सागर फिरोजपुर स्थित अंराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा पर शांति का संदेश फैलाना चाहते थे।उन्होनें कहा कि वह पंजाब आने से ज्यादा इच्छुक थे और उनके समाज द्वारा मुनि के स्वागत के लिए पलके बिछा दी थी, लेकिन पंजाब में दिगम्बर जैन समुदाय की संख्या कम होने व अन्य कारणो के कारण यहां उनके अनुकूल सुविधा ना बनने के चलते उन्होनें हरियाणा की तरफ विहार किया। उन्होनें बताया कि चंडीगढ़ में चर्तुमास करने के बाद तरूण सागर की इच्छा थी कि पंजाब की धरती पर कदम रखकर यहां कड़वे प्रवचन कर भगवान महावीर का संदेश फैलाया जा सके।
     जैन युवा मिलन के पदाधिकारियों शशांक जैन, कृष्ण, अंकुश, राहुल, टिंकू, सोनू, मनीश, रजत ने बताया सांय को समस्त समाज के सदस्यों द्वारा उनकी आत्मिक शांति हेतू णमोकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया और सुबह बी.एम. जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डॉयरैक्टर दलजीत कौर के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर मौन धारण करवाया गया।

 

Related Articles

Back to top button