Ferozepur News
सड़क सुरक्षा तहत मयंक फ़ाउंडेशन ने रोटरी क्लब साथ मिलकर लगाये रिफ़्लेक्टर
सड़क सुरक्षा तहत मयंक फ़ाउंडेशन ने रोटरी क्लब साथ मिलकर लगाये रिफ़्लेक्टर
धुँध के मौसम मे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा लक्ष्य : कमल शर्मा
फ़िरोज़पुर (30 दिसंबर) धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए मयंक फाउंडेशन ने रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर छावनी व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शहीद उधम सिंह चौंक पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को जारी रखा।
ट्रैफ़िक इंचार्ज बचितर सिंह व टीम ने मयंक फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था की तरफ से रोड सेफ़्टी तहत लगातार प्रयास बहुत प्रशंसनीय ओर सरहानीय है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में धुंध के कारण कई हादसे घटते हैं, जिससे बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। इस लिए आज लोगों के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर इस बारे में जागरूक किया गया ।
मयंक फ़ाउंडेशन व रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य कमलशर्मा ने बताया कि हमारा एक मात्र लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर बेशक़ीमती ज़िंदगियों को बचाना है जिसके लिये हमारी टीम बहुत गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि धुंध दौरान वाहन धीरे चलाएं और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके । इस दौरान मयंक फाउंडेशन व रोटरी क्लब अध्यक्ष विपुल नारंग, राजीव सेतिया , अरनिश मोंगा, राकेश कुमार ,कमल शर्मा, विकास गुंभर, अनिल मछराल , रोहित ककड़, मोंटू शर्मा व दीपक शर्मा ने 500 रिफ़्लेक्टर लगाने में सहयोग किया।