शांति विद्या मंदिर में 22वां वार्षिक दिवस मनाया गया
शांति विद्या मंदिर में 22वां वार्षिक दिवस मनाया गया
फिरोजपुर, 9 दिसंबर, 2022: आज शांति विद्या मंदिर में स्कूल का 22 वां वार्षिक दिवस बड़े धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मैंबर्स द्वारा स्कूल में श्री रामायण जी, श्री मद्भागवत, जपजी साहिब, सुखमनी साहिब,हनुमान चालीसा, श्री अखंड पाठ साहिब एवं श्री सुंदरकांड जी का पाठ रखवाया गया। श्री रामायण जी का पाठ एवं श्री मद्भागवत जी का पाठ एक सप्ताह पहले रखवाया गया था।जिसकी समाप्ति आज वार्षिक दिवस के अवसर पर की गई।
इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के मेंबर भी उपस्थित थे।एडवोकेट डॉ.रोहित गर्ग एवं मिसेज़ इतिका गर्ग जी ने श्री रामायण जी श्रीमद् भागवत एवं हनुमान जी की आरती के साथ इस साप्ताहिक पाठ का समापन किया। उन्होंने श्री अखंड पाठ के समाप्ति अरदास के साथ करवाई एवं पाठ कर रहे सिंह साहिबान को सरोपें भेंट किए तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर रुमाला अर्पित किया। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य, उन्नति एवं सद्बुद्धि की कामना की। स्कूल के अध्यापिका श्रीमती डिंपल एवं छात्रों ने इस अवसर पर शब्द गायन किया।
- इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी मडाहर ने सर्वप्रथम माथा टेका और छात्रों को बताया कि हमें अपने गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने स्कूल की उन्नति , छात्रों के उज्जवल भविष्य , संपूर्ण संसार में सुख -शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।सभी ने कड़ाह प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात स्कूल की मैनेजिंग कमेटी ने स्कूल के सभी अध्यापकों, छात्रों एवं समस्त स्टाफ के लिए लंगर का आयोजन किया।उल्लेखनीय है कि लंगर बनाने में स्कूल के प्रिंसीपल मैडम, अध्यापकगण एवं छात्रों ने पूर्ण सहयोग दिया।