विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रुबाब शर्मा ने हासिल किया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रुबाब शर्मा ने हासिल किया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक
फ़िरोज़पुर, 2512.2021: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रुबाब शर्मा ने 60 किग्रा महिला कैडेट्स और जूनियर्स वाको नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक हासिल करके अपने माता-पिता,स्कूल व फ़िरोज़पुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रूद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रुबाब शर्मा ने पुणे में आयोजित उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने सभी प्रतिध्वंधियो को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
डा रुद्रा,ने बताया कि रुबाब शर्मा विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में शत प्रतिशत छात्रवृति योजना का लाभ लेते हुए शिक्षा ग्रहण कर रही है। विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल भविष्य में भी इस प्रकार के प्रतिभाशाली,कर्मठ व होनहार विद्यार्थियों को शत प्रतिशत छात्रवृति प्रदान करने में वचनबद्ध है।
स्कूल के मुख्य प्रशासक (अकादमिक) श्री परमवीर शर्मा ने रुबाब की इस शानदार प्रदर्शन पर कहा कि किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021 में रुबाब शर्मा ने शानदार प्रदर्शन से आज की युवा पीड़ी के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की पूरी टीम की ओर से रुबाब,उसके पिता श्री दविंदर नाथ एवं माता श्री मति सोनिया शर्मा को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी।