Ferozepur News
लोहरी के शुभ अवसर पर स्पष्ट दृष्टि प्रोजैक्ट पहुँचा मललांवाला ख़ास ,54 छात्र-छात्राओं को मुफ्त में दिए चश्में:विपुल नारंग
लोहरी के शुभ अवसर पर स्पष्ट दृष्टि प्रोजैक्ट पहुँचा मललांवाला ख़ास ,54 छात्र-छात्राओं को मुफ्त में दिए चश्में:विपुल नारंग
फ़िरोज़पुर 12 जनवरी 2023
युवा समाजसेवी विपुल नांरग की ओर से चलाए जा रहे स्पष्ट दृष्टि अभियान के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों का नेत्र जांच कार्यक्रम निरंतर जारी है। इस कड़ी में यह अभियान दिनांक 15 दिसंबर को मल्लांवाला ख़ास के शहीद सुखविंदर सिंह सरकारी स्कूल में पहुँचा जिसमें 375 छात्रों के नेत्र जाँचे गए। जिस दौरान 54 छात्रों की नज़र कमजोर पाई गई , जिन्हें आज निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
इस मौके पर समाजसेवी विपुल नारंग ने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे स्पष्ट दृष्टि अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा। यहां भी जरूरत होगी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच करवाई जाएगी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में चश्मे वितरण किये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की आंखों पर टीवी और मोबाइल देखने से गहरा असर पड़ता है। किसी हद तक बच्चों को इसमें अनुशासन रखना चाहिए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल संजीव टंडन ने विपुल नारंग के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हर शहर में उन जैसे युवा समाज सेवियों की ज़रूरत है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल संजीव टंडन समाज सेवी हरीश मोंगा, स्कूल के अध्यापक निरवैर सिंह, रजिंदर कौर, गुरुचरण सिंह, दीपक शर्मा, मनोज गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया।