रेलवे द्वारा अमृतसर-टाटानगर तथा अमृतसर-सम्बलपुर के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (केवल एक ट्रिप) रेलगाड़ियों का संचालन
रेलवे द्वारा अमृतसर-टाटानगर तथा अमृतसर-सम्बलपुर के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (केवल एक ट्रिप) रेलगाड़ियों का संचालन
फ़िरोज़पुर, 25-2-2025: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-
04630 अमृतसर-टाटानगर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (एक ट्रिप)
आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04630 अमृतसर से टाटानगर के लिए दिनांक 26.02.2025 (केवल एक ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04630 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे टाटानगर पहुँचेगी।
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफ़ी गंज, गया, कोडरमा, नेताजी शुभाष चन्द्र बोस जंक्शन गोमो, बोकारो स्टील सिटी तथा पुरुलिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
04632 अमृतसर-सम्बलपुर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (एक ट्रिप)
आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04632 अमृतसर से सम्बलपुर के लिए दिनांक 27.02.2025 (केवल एक ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04632 अमृतसर से सुबह 06:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 21:50 बजे सम्बलपुर पहुँचेगी।
मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गरवा रोड, टोरी, बरकाकाना, मुरी, राँची, हटिया, राउरकेला तथा रेंगाली स्टेशनों पर ठहरेगी।