Ferozepur News

मुल्तानी चुंगी से शिवपुरी रोड की सुंदरता को चार चांद लगाए पंजाब सरकार: ठकराल

फाजिल्का: फाजिल्का नगर की शिवपुरी रोड अहम रोड है। इस सडक़ पर कई स्कूल, जिनमें जैन स्कूल, एसडी हाई स्कूल, संस्कृत पाठशाला, एसडी कालेज फार वूमैन व इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला सेशन कोर्ट, पुलिस लाईन व अन्य कई संस्थान हैं। जिससे नगर के लोगों को इस सडक़ से होकर स्कूलों व दफ्तरों में अपने कार्य करवाने के लिए प्रतिदिन जाना पड़ता है। इसके साथ साथ जब भी कोई शव यात्रा निकलती है तो वह इसी मार्ग से होकर शिवपुरी तक जाती है लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह सडक़ की हालत दयनीय है। न ही इस सडक़ पर कोई नगर परिषद द्वारा डिवाईडर बनाया गया है और न ही सडक़ के दोनों ओर कोई फलदार वृक्ष या पौधे लगाए गए है। जो इसकी दयनीय हालत को बयान करते हैं। इससे बच्चों को भी इसी मार्ग से होकर स्कूल जाना पड़ता है। शव यात्रा में नगर से या किसी दुसरे नगर से आए हुए लोगों को यह देखकर बड़ी हैरानी होती है कि नगर की अहम सडक़ होने के बावजूद इसका कोई खास ध्यान नहीं रखा जा रहा। श्री जैन स्कूल की दीवार के साथ सामने रहने वाले लोग अपने पशु इत्यादि बांध देते है या अपने घर का कूड़ा कर्कट स्कूल की दीवार के साथ फैंक देते है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वर्षा के दिनों में यहां हालत और भी बुरी हो जाती है। वर्षा का पानी स्कूल की दीवार के साथ खड़ा हो जाता है। जिससे स्कूल की नींव को नुकसान पहुंचता है। और नींव कमजोर होने का डर है। यह उदगार प्रकट करते हुए पंजाब गर्वमेंट एडिड स्कूल अध्यापक व एंव अन्य कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव अजय ठकराल ने बताया कि यदि नगर परिषद व सरकार इस रोड पर डिवाईडर बना दें व सडक़ के दोनों और फलदार वृक्ष व पौधे लगा दे तो यह सडक़ की सुंदरता को चार चांद लगाएंगे व बाहर से आने वाले नागरिकों को एक अच्छा प्रभाव छोड़ेगें। इसलिए सरकार को चाहिए कि नगर परिषद को एक ऐसा आदेश जारी करे कि इसका जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए व इसके लिए बजट भी उपलब्ध करवाया जाए ताकि नगर की इस सडक़ को सुंदर बनाने में परिषद कार्रवाही प्रारंभ करे। ठकराल ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, प्रमुख सचिव, डिप्टी कमिशनर ईशा कालिया, एडीसी डी अरविंद कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश धूडिय़ा, परिषद के कार्यकारी अधिकारी गुरदास सिंह, परिषद के एमई दिनेश शर्मा से अपील की है कि सडक़ का जल्द से जल्द सर्वे करवाएं ताकि इसकी सुंदरता को बढ़ाया जा सके।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button