Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित संतोष सेवा कुंज में निःशुल्क सिलाई स्कूल का दूसरा बैच सफलतापूर्वक सम्पन्न
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित संतोष सेवा कुंज में निःशुल्क सिलाई स्कूल का दूसरा बैच सफलतापूर्वक सम्पन्न
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर
फिरोज़पुर, 15 अक्टूबर 2024: मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित संतोष सेवा कुंज में निःशुल्क सिलाई स्कूल का दूसरा बैच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल सकें और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें। इस बैच में 25 महिलाओं ने भाग लिया और सिलाई-कढ़ाई के विभिन्न तकनीकी पहलुओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को न केवल बेसिक सिलाई के बारे में सिखाया गया, बल्कि उन्हें आधुनिक डिज़ाइन और ट्रेंड्स के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कोर्स के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं, जिससे उन्हें अपने हुनर का व्यवसायिक रूप से उपयोग करने में मदद मिलेगी। समारोह के दौरान मोंगा परिवार व मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मयंक फ़ाउंडेशन के इस प्रयास से महिलाएं न केवल कौशल प्राप्त कर रही हैं, बल्कि समाज में अपनी पहचान भी बना रही हैं। फ़ाउंडेशन के इस प्रकल्प को समाज के सभी वर्गों से भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह संस्था लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है।
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी महिलाओं को सफलतापूर्वक ट्रैनिंग प्राप्त करने हेतु सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि संतोष सेवा कुंज छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ भी पिछले तीन वर्षों से संचालित कर रहा है। जिसमें दसवीं कक्षा की 30 छात्राओं को विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी व समाजिक शिक्षा विषयों की पढ़ाई कराई जाती है ।
इस अवसर पर संतोष सेवा कुंज के संस्थापक रजिंदर मोहन मोंगा,आचार्य प्रबोध मोंगा, तजिंदर खन्ना, मनवीन खन्ना, समाजसेवी सेवी निर्मलजीत , सिलाई ट्रेनर भारती व मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।