Ferozepur News

फोर्ट्रेस टिकट चेकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया-बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 42 यात्रियों से कुल 12,330 रूपये वसूल किये

फोर्ट्रेस टिकट चेकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया-बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 42 यात्रियों से कुल 12,330 रूपये वसूल किये

फोर्ट्रेस टिकट चेकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया-बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 42 यात्रियों से कुल 12,330 रूपये वसूल किये

फिरोजपुर , 18.3.2023: मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार के निर्देशानुसार मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर श्री अजय हांडा की अगुआई में आज दिनांक 18.03.2023 को फोर्ट्रेस टिकट चेकिंग फिरोजपुर सिटी स्टेशन पर किया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 42 यात्रियों से कुल 12,330 रूपये वसूल किये गये। इस अभियान में डीसीआईटी फिरोजपुर श्री संजीव कुमार तथा श्री नवशेर सिंह और अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ इंचार्ज श्री संजीव शर्मा शामिल थे। उन्होंने फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म है। अतः उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने आने-जाने वाले यात्रियों से वार्तालाप किया और उनको “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” के बारे में जागरूक किया। “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” तथा “ए०टी०वी०एम० (ATVM)” मशीन से अनारक्षित टिकट लेने पर समय के साथ-साथ धन की भी बचत होती है। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे स्टेशन को साफ़-सुथरा बनाए रखने में रेलवे की सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button