फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड और यूटीएस के माध्यम से डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दिया
फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड और यूटीएस के माध्यम से डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा दिया
फिरोजपुर, 07.02.2025: फिरोजपुर मंडल के सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर “क्यू आर कोड” के माध्यम से डिजिटल भुगतान” तथा “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से टिकट लेने हेतु एक विशेष ड्राइव चलाया गया जिसमें रेलयात्रियों को जागरूक किया गया कि वे आरक्षित / अनारक्षित टिकट काउंटरों पर लगे क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन से सरल तरीके से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते है। साथ ही रेलयात्रियों को “यूटीएस ऑन मोबाइल” ऐप से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट खरीदने के लिए जागरूक किया गया और उनके मोबाइल फ़ोन में “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप इनस्टॉल करवाया गया। रेलयात्री डिजिटलीकरण का उपयोग करके सरल तरीके से भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते है। टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए यात्रियों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी, वे क्यू आर कोड के द्वारा डिजिटल पेमेंट कर सुगमतापूर्वक अपनी टिकट ले सकते है। क्यूआर कोड डिवाइस द्वारा कैश का ट्रांजेक्शन सरल, सुरक्षित और पारदर्शी होता है। उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की भी बचत होगी । यह ड्राइव अमृतसर, लुधियाना, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फिरोजपुर कैंट, ब्यास, फाजिल्का, फरीदकोट, फगवाड़ा, फिल्लौर, कपूरथला, मोगा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि भारतीय रेलवे में यात्रियों को डिजिटलीकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। क्यूआर कोड तकनीक से कैशलेस ट्रांसजेक्शन की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। क्यू आर कोड तथा यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से भुगतान के लेन-देन में कम समय लगता है जिससे यात्री को जल्दी और सुगमतापूर्वक टिकट मिल जाता है ।