Ferozepur News
फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर में देश-विदेश के 24 यूनिवर्सिटीयो के प्रतिनिधि पहुंचे, हजारो विद्यार्थियो ने कॅरियर सम्बंधी उठाया लाभ
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में मेले का आयोजन, बच्चो ने किया शंकाओ का समाधान-
फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर में देश-विदेश के 24 यूनिवर्सिटीयो के प्रतिनिधि पहुंचे, हजारो विद्यार्थियो ने कॅरियर सम्बंधी उठाया लाभ
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में मेले का आयोजन, बच्चो ने किया शंकाओ का समाधान-
फिरोजपुर, 16 जनवरी, 2025: विद्यार्थियो को उनके कॅरियर से सम्बन्धित अवगत करवाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल मेें फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश की दो दर्जन से ज्यादा यूनिवर्सिटी के डैलिगेट्स ने पहुंचकर विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक विषयो के बारे में बताया। विभिन्न विश्वविद्यालयो से आए प्रतिनिधियो ने बच्चो को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा ने वाली सुविधाओ, कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एक जगह व एक ही समय पर इतनी यूनिवर्सिटीयो के डेलिगेट्स से मिलकर विभिन्न स्कूलो के हजारो विद्यार्थियो ने खूब लाभ उठाया। गलोबल कॅरियर फेयर का शुभारंभ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया। उन्होंने ज्योति प्रवज्जलित कर बैलून फ्लाई कर सभी को इस मेले की बधाई दी और कहा कि यह कॅरियर फेयर विद्यार्थियो के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम में एसएसपी सौम्या मिश्रा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और उन्होंने स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो के भविष्य के लिए करवाए कॅरियर फेयर की सराहना की।
प्रिंसिपल राजेश कुमार चंदेेल ने सभी अतिथियो, अभिभावको, विद्यार्थियो सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी से आए डैलिगेट्स का स्वागत किया और स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को मुहैया करवाई जाने वाली विश्व स्तरीय शिक्षा, स्पोर्टस तथा अन्य गतिविधियो के बारे में जानकारी दी।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने कहा कि गलोबल कॅरियर फेयर करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को अपने ही जिले में उन तमाम यूनिवर्सिटीस, विषयो के बारे में जानकारी देना है ताकि वह अपनी रूचि के मुताबिक उसी फील्ड में जाकर अपना कॅरियर बनाकर भविष्य उज्जवल कर सके।
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने विद्यार्थियो को बताया कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए दृढ निश्चय, मेहनत की जरूरत होती है, जिसके बाद सफलता हमारे कदम चुमती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को स्कूली जीवन से ही अपनी लाइफ का लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि वह उसी पथ पर चलते रहे। एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कई बार मामूली कठिनाई आने पर हम अपने लक्ष्य से डगमगा जाते है, लेकिन हमे लक्ष्य को छोडऩे की बजाय ओर मेहनत करके उस मुकाम को हासिल करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन की सफलता के कीमती पल भी विद्यार्थियो के साथ सांझा किए। एसएसपी ने कहा कि बच्चो को चाहिए कि वह पढऩे से पहले मन की एकाग्रता, शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और जीवन में आगे बढऩे वालो के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है। उसे परीक्षा या इंटरव्यू में घबराए बिना अपना परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दसवी में ही विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी के मुताबिक आगे पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से सकरात्मक होना बहुत जरूरी है।
एसएसपी सौम्या मिश्रा द्वारा विद्यार्थियो के प्रश्नो के उत्तर भी दिए। उन्होंने बिलिव इन यूअरसैल्फ एंड सैट यूअर गोल एंड अचीव यूअर गोल के अलावा समय की मैनेजमेंट, स्वास्थ्य का ध्यान रखना, हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोक्स करने पर प्रेरित किया।
ये आई यूनिवर्सिटी
फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर में देश-विदेश के कुल 24 विश्वविद्यालयो के डैलिगेट्स पहुंचे। इन यूनिवर्सिटी में चितकारा यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई ग्रुप, सिटी यूनिवर्सिटी, जीएनए यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, बीएमएल मुंंजाल, एमईटी यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, बैनट यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिवर्सिटी, आईडीपी इंटरनैशन एजुकेशन स्पैशलिस्ट, सीक एजुकेशन, आरवी यूनिवर्सिटी, एईसीसी स्टडी अब्रोड कंस्लटशन, प्लकाशा यूनिवर्सिटी, ईएचएल, यूनिवर्सिटी ऑफ गुल्फ, बैनेट यूनिवर्सिटी, अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, एंगलो ईस्टन, पारूल यूनिवर्सिटी, शिव नांदर यूनिवर्सिटी शामिल हुई, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक विषयो की जानकारी दी।
विद्यार्थियो को हुआ लाभ
विद्यार्थियो गुरलीन कौर, गुरनूर, हीया, अजलप्रीत, यशनूर, पियूष गुप्ता ने कहा कि एक ही जगह पर उन्हें इतनी यूनिवर्सिटी के अधिकारियो से बात करने तथा अपने कॅरियर के बारे में आगे बढऩे का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बाहरवी के बाद उनके द्वारा विभिन्न यूनिवर्सिटीयो में जाकर वहां के कोर्स, डिग्री के बारे में जानकारी लेनी पड़ती थी। उन्हें विभिन्न नएं शुरू हुए कोर्स के बरे में भी जानकारी मिली, जिनकी फ्यूचर में डिमांड होगी। फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर उनके लिए लाभदायी साबित हुआ है। सभी यूनिवर्सिटीयो द्वारा उन्हें स्कॉलरशिप की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर असिस्टैंट सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन, डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो, हैड सीनियर सैकेंडरी ललित मोहन, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्र्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में मेले का आयोजन, बच्चो ने किया शंकाओ का समाधान-
फिरोजपुर, 16 जनवरी, 2025: विद्यार्थियो को उनके कॅरियर से सम्बन्धित अवगत करवाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल मेें फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश की दो दर्जन से ज्यादा यूनिवर्सिटी के डैलिगेट्स ने पहुंचकर विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक विषयो के बारे में बताया। विभिन्न विश्वविद्यालयो से आए प्रतिनिधियो ने बच्चो को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा ने वाली सुविधाओ, कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एक जगह व एक ही समय पर इतनी यूनिवर्सिटीयो के डेलिगेट्स से मिलकर विभिन्न स्कूलो के हजारो विद्यार्थियो ने खूब लाभ उठाया। गलोबल कॅरियर फेयर का शुभारंभ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया। उन्होंने ज्योति प्रवज्जलित कर बैलून फ्लाई कर सभी को इस मेले की बधाई दी और कहा कि यह कॅरियर फेयर विद्यार्थियो के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम में एसएसपी सौम्या मिश्रा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और उन्होंने स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो के भविष्य के लिए करवाए कॅरियर फेयर की सराहना की।
प्रिंसिपल राजेश कुमार चंदेेल ने सभी अतिथियो, अभिभावको, विद्यार्थियो सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी से आए डैलिगेट्स का स्वागत किया और स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को मुहैया करवाई जाने वाली विश्व स्तरीय शिक्षा, स्पोर्टस तथा अन्य गतिविधियो के बारे में जानकारी दी।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने कहा कि गलोबल कॅरियर फेयर करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को अपने ही जिले में उन तमाम यूनिवर्सिटीस, विषयो के बारे में जानकारी देना है ताकि वह अपनी रूचि के मुताबिक उसी फील्ड में जाकर अपना कॅरियर बनाकर भविष्य उज्जवल कर सके।
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने विद्यार्थियो को बताया कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए दृढ निश्चय, मेहनत की जरूरत होती है, जिसके बाद सफलता हमारे कदम चुमती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को स्कूली जीवन से ही अपनी लाइफ का लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि वह उसी पथ पर चलते रहे। एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कई बार मामूली कठिनाई आने पर हम अपने लक्ष्य से डगमगा जाते है, लेकिन हमे लक्ष्य को छोडऩे की बजाय ओर मेहनत करके उस मुकाम को हासिल करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन की सफलता के कीमती पल भी विद्यार्थियो के साथ सांझा किए। एसएसपी ने कहा कि बच्चो को चाहिए कि वह पढऩे से पहले मन की एकाग्रता, शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और जीवन में आगे बढऩे वालो के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है। उसे परीक्षा या इंटरव्यू में घबराए बिना अपना परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दसवी में ही विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी के मुताबिक आगे पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से सकरात्मक होना बहुत जरूरी है।
एसएसपी सौम्या मिश्रा द्वारा विद्यार्थियो के प्रश्नो के उत्तर भी दिए। उन्होंने बिलिव इन यूअरसैल्फ एंड सैट यूअर गोल एंड अचीव यूअर गोल के अलावा समय की मैनेजमेंट, स्वास्थ्य का ध्यान रखना, हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर फोक्स करने पर प्रेरित किया।
ये आई यूनिवर्सिटी
फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर में देश-विदेश के कुल 24 विश्वविद्यालयो के डैलिगेट्स पहुंचे। इन यूनिवर्सिटी में चितकारा यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई ग्रुप, सिटी यूनिवर्सिटी, जीएनए यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, बीएमएल मुंंजाल, एमईटी यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, बैनट यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिवर्सिटी, आईडीपी इंटरनैशन एजुकेशन स्पैशलिस्ट, सीक एजुकेशन, आरवी यूनिवर्सिटी, एईसीसी स्टडी अब्रोड कंस्लटशन, प्लकाशा यूनिवर्सिटी, ईएचएल, यूनिवर्सिटी ऑफ गुल्फ, बैनेट यूनिवर्सिटी, अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, एंगलो ईस्टन, पारूल यूनिवर्सिटी, शिव नांदर यूनिवर्सिटी शामिल हुई, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक विषयो की जानकारी दी।
विद्यार्थियो को हुआ लाभ
विद्यार्थियो गुरलीन कौर, गुरनूर, हीया, अजलप्रीत, यशनूर, पियूष गुप्ता ने कहा कि एक ही जगह पर उन्हें इतनी यूनिवर्सिटी के अधिकारियो से बात करने तथा अपने कॅरियर के बारे में आगे बढऩे का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बाहरवी के बाद उनके द्वारा विभिन्न यूनिवर्सिटीयो में जाकर वहां के कोर्स, डिग्री के बारे में जानकारी लेनी पड़ती थी। उन्हें विभिन्न नएं शुरू हुए कोर्स के बरे में भी जानकारी मिली, जिनकी फ्यूचर में डिमांड होगी। फिरोजपुर गलोबल कॅरियर फेयर उनके लिए लाभदायी साबित हुआ है। सभी यूनिवर्सिटीयो द्वारा उन्हें स्कॉलरशिप की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर असिस्टैंट सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन, डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो, हैड सीनियर सैकेंडरी ललित मोहन, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्र्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।