फसल में जरूरत से ज्यादा यूरिया का प्रयोग ना करें लिक्विड नैनो यूरिया करें प्रयोग : मुख्य कृषि आधिकारी तेजपाल सिंह
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद करवाई जाएगी मुहैया
फसल में जरूरत से ज्यादा यूरिया का प्रयोग ना करें लिक्विड नैनो यूरिया करें प्रयोग : मुख्य कृषि आधिकारी तेजपाल सिंह
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद करवाई जाएगी मुहैया
फिरोजपुर, 17.10 2022: शहर की गोबर मंडी के पास इंडियन पोटाश लिमिटेड की तरफ से सचदेवा ट्रेडर्स पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खोला गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ देश भर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया था व्ही शहर की गोबर मंडी के नजदीक बने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में काफी संख्या में किसान आए और संबोधन को सुना.
वही इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी तेजपाल सिंह और एडो इन्फोर्समेंट नीरज शर्मा , आईपीएल अधिकारी सतविंदर सिंह सैनी और सेल्स ऑफिसर गुरप्रीत सिंह भी आए व्ही मुख्य कृषि अधिकारी तेजपाल सिंह ने किसानों को कहा की किसानों को फसलों में जरूरत से ज्यादा यूरिया व अन्य रसायनिक ना डालने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया करवाई जाएगी वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अब यूरिया के विकल्प के तौर पर मार्केट में नैनो यूरिया आ चुका है जिसका परिणाम कम कीमत में यूरिया के बैग से ज्यादा है.
वही इस अवसर पर सरपंच सुखदेव सिंह दुलची के, सरपंच करनैल सिंह कटोरा, दया सिंह किसान , किसान डॉ प्रवीण धवन , किसान गुरमीत सिंह , किसान गुरजंट सिंह आदि और हैप्पी हांडा दुकानदार और किसान मौजूद थे