देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के जाॅलेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन के जाॅलेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
फिरोजपुर, 7.1.2021: देव समाज कालेज फाॅर वुमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर अग्रसर है। इसी कड़ी के तहत काॅलेज के जूलॉजी डिपार्टमेन्ट द्वारा दिनांक 5 जूनए 2021 को डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के अधीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ष्एप्लीकेशन आफ बाॅयोसेंसर इन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर ष् ।
इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में श्री जतिन कुमार ;अनुसंधान विद्वानए एनटीयू सिंगापुरद्ध उपस्थित हुए। अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रतिभागियों को टिकाऊ कृषि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि यह कैसे न्यूनतम वायुए जल और मृदा प्रदूषण पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने विभिन्न बायोसेंसर के बारे में सविस्तार जानकारी दी जिनका उपयोग स्थायी कृषि में किया जा सकता है।
इस वेबिनार में समन्वयक की भूमिका डॉ मोक्षी तथा मध्यस्थ की भूमिका मैडम माधवी ने निभाई।
इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ रमनीता शारदा ने जोलाॅजी डिपार्टमेन्ट के विभागाध्यक्षा डॉ मोकशी तथा विभाग अन्य शिक्षकों को वेबीनार के सफल आयोजन पर मुबारकबाद दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वूमेनए ने इस मौके विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।