Ferozepur News
दास एंड ब्राऊन स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन, गीतो पर झूमे विद्यार्थी
चक्क दे इंडिया गीत ने बच्चो में भरा देश भक्ति व आगे बढऩे का जज्बा, जुगलबंदी नृत्य ने बांधा सभी का समां
दास एंड ब्राऊन स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन, गीतो पर झूमे विद्यार्थी
-चक्क दे इंडिया गीत ने बच्चो में भरा देश भक्ति व आगे बढऩे का जज्बा, जुगलबंदी नृत्य ने बांधा सभी का समां-
फिरोजपुर, 6 फरवरी, 2023
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में द कल्र्स ऑफ लाइफ थीम के तहत फैंटेसिया वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी जीवन में अभिभावको, मित्रो, स्कूल जीवन की महत्ता को बाखूबी से प्रदर्शित किया गया। राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में कक्षा नर्सरी से प्रैप-2 के नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने मंच पर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पवन बजाज ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि एसएसपी कंवरदीप कौर, आईआरएस ऋतुराज, कैंटोनमेंट सीईओ प्रोमिला जयसवाल, सीजेएम गुरमीत सिंह टिवाना, सीजेएम जसवीर सिंह, डा. कमल बागी ने विशेषातिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर डॉयरैक्टर कांता गुप्ता व डॉयरैक्टर अकैमिक्स डा. रागिनी गुप्ता ने की।
दीप प्रव्वजलित के साथ आयोजित समारोह में विद्यार्थियो द्वारा गणेश वंदना व सरस्वति अराधना में नृत्य की प्रस्तुति प्रभु भक्ति की गई। एवीपी सुमन मोंगा ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियो, अभिभावको, अध्यापको सहित अन्य का स्वागत किया।
प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कहा कि नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो को स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से किडस कैसल लांच किया है, जिसमें विद्यार्थियो के लिए लर्निंग विद फन का विशेष प्रबंध किया गया है। किड्स कैसल में एलीमैंट्री विंग के विद्यार्थियो के लिए कॉमिक्स पेंटिंग, सिम्बरेला एरिया, जू एरिया, मिक्की मिन्नी एरिया बनाया गया है, जिमसें अध्यापको द्वारा उन्हें खेलो के साथ-साथ जानकारी भी मुहैया करवाई जाती है। विद्यार्थी असैंबली, एक्टिविटी और खेल-खेल में ज्ञान हासिल करते है। बच्चो के लिए यहां पर स्टोरी टैलिंग सैशन, साइंस फेयर लगाए जाते है।
बच्चो द्वारा चक्क दे इंडिया, हर-हर शंभू, लकड़ी की काठी, उठे सबके कदम, ओह मोम यू आर नो वन सहित विभिन्न गीतो पर नृत्य पेश कर सभी का दिल जीत लिया। विद्यार्थियो की जुगलबंदी नृत्य को देख पूरा ऑडिटोरियम तालियो की गडग़ड़ाहट से गंूज उठा।
स्कूल द्वारा विजकिड, गुड़ समार्टियन, शाइनिंग स्टार, यंग पिकासो, रस्किन बांड, रामानुजन, शत फीसदी अटैंडैंस सहित विभिन्न प्र्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले 100 से ज्यादा विद्यार्थियो का सम्मान किया गया।
कोआर्डीनेटर अंशुमा द्वारा सभी मेहमानो, अभिभावको, विद्यार्थियो सहित अन्य सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में पधारो म्हारे देश गीत पर ग्रैंड फिनाले पेश कर सभी की खूब तालिया बटौरी। दाससोंग बैंड द्वारा स्कूल गीत भी पेश किया गया।
इस अवसर पर सीनियर वीपी सजल, वीपी एडमिन डा. सैलिन, सीनियर एवीपी अकैडमिक्स मधु चोपड़ा, कोआर्डीनेटर शिवान गक्खड़ सहित अन्य उपस्थित थे।